Kamal Nath Says Cylinder Prices Reduced Due To His Announcement Targets Shivraj Singh Chouhan | Kamal Nath On BJP: कमलनाथ बोले
Kamal Nath on LPG Gas Price: शुक्रवार 1 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नीमच में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा कमलनाथ ने कहा कि मैं 500 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा की थी, जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकार ने सिलेंडर के दाम कम करने का ऐलान कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को और भी कम दाम करना चाहिए ताकि लोगों को महंगाई से राहत मिल सके.
विधानसभा चुनाव के पहले गैस सिलेंडर के दाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने है. केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती की है. दूसरी तरफ उज्जवला योजना के तहत कनेक्शनधारी को 400 रुपये की राहत पहुंच गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सावन के महीने में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. इसे लेकर कैबिनेट में भी फैसला ले लिया गया है. अब इस पूरे मामले में कांग्रेस मैदान में कूद गई है.
अभी तक ढाई सौ करोड़ घोटाले की लिस्ट आ चुकी है
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नीमच में आम सभा के दौरान जनता से यह दावा किया कि उनकी 500 रुपये में गैस सिलेंडर की घोषणा के कारण बीजेपी को कम करने पड़े. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 18 साल बाद चुनाव आते ही बहनों की याद आ गई. इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों और अतिथि शिक्षकों को लेकर सरकार द्वारा की जा घोषणाओं को भी चुनावी वादे करार दिए.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में अभी तक 250 करोड़ घोटाले की लिस्ट आ चुकी है. चुनाव के पहले यह लिस्ट और भी बढ़ सकती है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री का दर्द भी छलक गया. उन्होंने कहा कि साल 2020 में वे भी सौदा कर अपनी कुर्सी बचा सकते थे लेकिन उन्होंने सौदेबाजी कर अपनी कुर्सी को नहीं बचाया.
कमलनाथ ने दिया 15 महीने का हिसाब
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार मध्य प्रदेश में 15 महीने ही चल पाई. इस दौरान ढाई महीने लोकसभा चुनाव के आचार संहिता में चले गए जबकि 11.5 महीने में सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया. 50000 किसानों को पहली किस्त में ही कर्ज माफ कर राहत पहुंचाई गई.
उन्होंने अभी कहा कि 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली भी दी गई. इसके अलावा 1000 गौशालाओं का निर्माण कराया गया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान 18 साल से मध्य प्रदेश पर सत्ता में काबिज है लेकिन वे उनसे 20 महीना का हिसाब मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: कांग्रेस ने CM शिवराज पर लगाया अपनी ‘बहनों’ को ठगने का आरोप, सिलेंडर सब्सिडी की इस शर्त पर हमलावर हुआ विपक्ष