kamal nath reacts on kanhaiya kumar attack case lok sabha elections 2024
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कमलनाथ ने दावा किया है कि इस हमले से बीजेपी (BJP) की हताशा स्पष्ट रूप से दिखाई देती है. बता दें कि कन्हैया कुमार को कांग्रेस उत्तर-पूर्व दिल्ली से अपना प्रत्याशी बनाया है जिनपर शुक्रवार को भीड़ में खड़े एक व्यक्ति ने माला पहनाने के बहाने हमला कर दिया था.
कमलनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”डूबते को हिंसा का सहारा. इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कि यही हालत हो गई है. कल रात जिस तरह से दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ मारपीट की गई उससे भाजपा की हताशा स्पष्ट दिखाई देती है. अगर ग़ौर से देखें तो इस चुनाव में भाजपा शुरू से ही अनैतिक हथकंडे अपनाकर चुनाव लड़ रही है.”
डूबते को हिंसा का सहारा। इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कि यही हालत हो गई है। कल रात जिस तरह से दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ मारपीट की गई उससे भाजपा की हताशा स्पष्ट दिखाई देती है।
अगर ग़ौर से देखें तो इस चुनाव में भाजपा शुरू से ही अनैतिक हथकंडे…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 18, 2024
कैलाश विजयवर्गीय,जनता के मनोबल पर नहीं पड़ता फर्क- कमलनाथ
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, ”पहले प्रत्याशियों को ख़रीदा गया, फिर षड्यंत्रपूर्वक प्रत्याशियों के पर्चे ख़ारिज किए गए, उसके बाद कांग्रेस विधायकों को ख़रीदा गया, लेकिन इस सबसे भी जनता के मनोबल पर कोई फ़र्क नहीं पड़ा तो भाजपा षड्यंत्र की जगह सीधे हिंसा पर उतर आई है. मैं देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करता हूं कि वे हर तरह के साम दाम दंड भेद का मुक़ाबला गांधीवादी सिद्धांतों से करें. यह चुनाव भाजपा की पकड़ से निकल चुका है और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है.”
बीजेपी के ढोल की खुली पोल- कमलनाथ
कमलनाथ लगातार सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा था कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी के ढोल की पोल खुल गई है. बीजेपी शुरू से ही चुनाव सांप्रदायिक रंग देने और जनता को बुनियादी मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही है. लेकिन जनता शिक्षा, रोज़गार, महंगाई और विकास जैसे बुनियादी मुद्दों पर टिकी हुई है. यह चुनाव देश की जनता की जागृति की अद्भुत मिसाल है.
ये भी पढ़ें- एमपी लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद 8 सीटों पर हो सकता है उपचुनाव, जानें सियासी समीकरण