Kamal Haasan MNM Party Tamil Nadu Politics Language Pride Assembly Elections 2026 Parliament MNM Foundation Day
Tamil Nadu Politics: मक्कल निधि मय्यम (MNM) पार्टी के 8वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी प्रमुख और अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने चेन्नई में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने तमिल भाषा और उसकी पहचान की सुरक्षा पर जोर दिया. हासन ने कहा कि तमिलनाडु ने हमेशा अपनी भाषा के अस्तित्व के लिए संघर्ष किया है और हिंदी थोपने के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी है.
उन्होंने कहा “तमिल भाषा केवल एक भाषा नहीं बल्कि हमारी अस्मिता का प्रतीक है. तमिलों ने अपनी भाषा के लिए बलिदान दिए हैं इसलिए कोई भी इस मुद्दे को हल्के में न ले. तमिलनाडु के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि उन्हें कौन-सी भाषा अपनानी है और कौन-सी नहीं.”
राजनीति में देर से आने का जताया अफसोस
कमल हासन ने अपने राजनीतिक सफर को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने ये स्वीकार किया कि अगर वह पहले राजनीति में आते तो स्थिति कुछ और होती. उन्होंने कहा “मैंने राजनीति में देर से कदम रखा और यह मेरी सबसे बड़ी चूक रही. अगर मैं 20 साल पहले इस क्षेत्र में आया होता तो आज मेरा रुख और मेरी भूमिका बिल्कुल अलग होती.” हासन ने इस बात को भी स्वीकार किया कि उनके आलोचक उन्हें “असफल राजनेता” करार देते हैं, लेकिन उन्होंने इसे लेकर कोई झुंझलाहट नहीं जताई. बल्कि उन्होंने इसे सीखने और आगे बढ़ने की प्रक्रिया का हिस्सा बताया.
हासन ने कार्यकर्ताओं से 2026 चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा
अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कमल हासन ने MNM की भविष्य की योजनाओं पर भी बात की. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी धीरे-धीरे मजबूती हासिल कर रही है और आने वाले चुनावों में अहम भूमिका निभाएगी. हासन ने कहा, “आज हमारी पार्टी 8 साल की हो चुकी है जैसे एक बच्चा धीरे-धीरे बढ़ता है वैसे ही हमारी पार्टी भी आगे बढ़ रही है. इस साल हमारी आवाज संसद में गूंजेगी और अगले साल तमिलनाडु विधानसभा में हमारी उपस्थिति महसूस की जाएगी”.
उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. हासन ने कहा कि MNM केवल एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक आंदोलन है जो लोगों की भलाई के लिए काम करेगा. उन्होंने समर्थकों को एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की जिससे राज्य की राजनीति में MNM एक अहम ताकत बन सके.