Fashion

Kaiserganj BJP Candidate Brij Bhushan Singh Son Karan Bhushan Singh React on Mafia and Bahubali ANN


UP News: उत्तर प्रदेश की चर्चित कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को दिया है. वहीं इसी बीच एबीपी न्यूज से बात करते हुए कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने अपने पिता और बीजेपी के टिकट मिलने पर खुलकर बात की है. 

करण भूषण सिंह ने कहा कि उस समय अगर मैट होती तो मैं भी प्लेयर होता उस समय मिट्टी के अखाड़े होते थे कुश्ती के मेरे गुरु मेरे पिता बृजभूषण शरण सिंह थे. उन्होंने कहा कि हमको टिकट मिला तो उसके पीछे मेरे पिताजी का आशीर्वाद है, माफिया और बाहुबली की परिभाषा क्या होती है जिसके पीछे जनता का आशीर्वाद है लोग कुछ भी कहें. चुनाव से ही पहले करण भूषण सिंह ने कहा कि मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं, जनता का आशीर्वाद मिल रहा है मैं अपना प्रतिद्वंद्वी किसी को नहीं मानता हूं, गांव वाली भाषा में लोग कहते हैं आपकी माता जी को जिताया आपके बाप को जिताया और आपको जिताऊंगा आपको आने की जरूरत नहीं है.

देवीपाटन मंडल की सबसे चर्चित हॉट सीन कैसरगंज में भले ही बृजभूषण शरण सिंह को टिकट न मिला हो लेकिन उनके बेटे करण भूषण को टिकट मिलने के बाद दबदबा कायम है. वह लगातार जनसंपर्क कर लोगों से मिल रहे हैं और अपने पिता बृजभूषण शरण सिंह के कामों का बीजेपी की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाकर आशीर्वाद मांग रहे हैं.

एबीपी से बातचीत के दौरान के करण भूषण सिंह ने बताया कि हमको बहुत ज्यादा आशीर्वाद मिल रहा है एक तरह से कैसरगंज में जनता चुनाव लड़ रही है और त्योहार का माहौल है. जीत के लिए हम एकदम से आश्वस्त हैं, अगर लोकल लैंग्वेज में बोले तो जनता कह रही कि हमने आपके माता को जिताया आपके पिता को जिताया है और आपको भी जिताएंगे आपको यहां आने की जरूरत नहीं है. हमारे पिताजी बृजभूषण शरण सिंह का आशीर्वाद मिल रहा है ये जो त्यौहार का फायदा मिला है कि मेरे पिताजी की बदौलत मिल रहा है.

करण ने कहा कि कैसरगंज में कोई भी कमी नहीं है विकास का काम हुआ है पहले रोड नहीं थी रोड हैं. अधिक संख्या में लाइट लोगों को मिल रही है, शौचालय बनाया गया है, महिला सशक्तीकरण पर बीजेपी काम कर रही है यह कोई कागज पर नहीं सारे काम जमीन पर हैं. कैसरगंज को एक विकसित कैसरगंज बनाना है यह मेरा लक्ष्य है जिस तरीके से मेरे पिताजी ने काम किया है मैं उनके कामों को और आगे तक ले जाऊं मैं अपने विपक्षी प्रतिद्वंदियों को कोई चुनौती नहीं मानता हूं. कैसरगंज की जनता को परिवार की तरह है, मेरे पिताजी ने जो काम कर रखा है सभी लोग खुश हैं.

UP News: ‘हिंदू की चिंता अवश्य करूंगा…’, साक्षी महाराज ने गजवा-ए-हिंद का जिक्र कर दिया बड़ा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *