Fashion

Kailash Vijayvargiya Reached Khandwa on Occasion of Singer Kishore Kumar Attack Congress Rahul Gandhi Uddhav Thackeray ANN | MP के कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय का उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला, बोले


MP Politics: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रविवार (4 अगस्त) को खंडवा के गौरव दिवस में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सुर सम्राट किशोर दा के जन्मदिन के मौके पर उनकी समाधि पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने समाधि और मंच पर अलग-अलग गीत भी गुनगुनाए. इतना ही नहीं कैलाश विजय विजयवर्गीय ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, ”आज बाला साहब ठाकरे जहां भी होंगे, वहां से उद्धव ठाकरे को देखकर सोचते होंगे कि मैने कैसा बेटा पैदा किया, जो हिंदुत्व के खिलाफ है. बाल ठाकरे हिंदू हृदय सम्राट थे और उद्धव कुर्सी हृदय सम्राट हैं.”

राहुल गांधी बचकाने बयान दे रहे- कैलाश विजयवर्गीय

संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हमलावर होने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ”राहुल गांधी बचकाने बयान दे रहे हैं. मैं समझता हूं कि देश की राजनीति में अभी जिस तरह की शुरुआत हुई है, वह देश के हित में नहीं है. एक बड़ा सपना देश के प्रधानमंत्री ने देखा है कि हम देश को 2047 में दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाएं.”

उन्होंने कहा, ”उस दिशा में अगर विपक्ष भी साथ चलेगा तो देश का फायदा होगा. लेकिन राहुल गांधी जिस प्रकार नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं.,वह देश के लिए भी नुकसानदायक है.”

कैलाश विजयवर्गीय का समाजवादी पार्टी पर तंज

समाजवादी पार्टी के नेता का दुष्कर्म के मामले में नाम आने पर उन्होंने कहा, ”समाजवादी पार्टी के समय कौन-कौन माफिया उनके साथ थे. उनका चेहरा बेनकाब हो गया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ऐसे ही लोगों को संरक्षण देती है. ये सारा देश जानता है. सारा उत्तर प्रदेश जानता है. इसलिए दुष्कर्म के मामले में अगर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं है.

उन्होंने कहा, ”जिस व्यक्ति में नैतिकता हो वही इस बात का विरोध कर सकता है. जब नैतिकता ही नहीं हो तो कुर्सी के लिए राजनीति करनी हो, वोट के लिए राजनीति करनी हो. उनसे समाज के कल्याण की राजनीति नहीं हो सकती.”

एमपी के लगातार कर्ज लेने के सवाल पर क्या बोले विजयवर्गीय

मध्य प्रदेश के लगातार कर्ज लेने के मामले में उन्होंने कहा, ”कर्ज उसी को मिलता है. जिसकी बैंक कैपेसिटी हो. कर्ज हर किसी को नहीं मिलता है. कोई भी नगर निगम हो, राज्य हो या देश हो, जिसकी बैंक कैपेसिटी होगी उसे ही कर्ज मिलेगा. यानी जिसकी क्षमता होती है, वही कर्ज ले सकता है, तो क्षमतावान व्यक्ति को ही कर्ज मिलता है. देश की क्षमता है, प्रदेश की क्षमता है तो कर्ज ले रहे हैं और विकास कर रहे है.

ये भी पढ़ें:

बाबा महाकाल की तीसरी सवारी में डमरू वादन का बनेगा विश्व रिकॉर्ड, देखें तस्वीरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *