Fashion

Kailash Vijayvargiya on Narendra Modi Govt Formation under NDA Alliance


PM Modi Swearing-In Ceremony: लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अब सरकार गठन की तैयारी है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. उनका शपथ ग्रहण समारोह रविवार (9, जून) को होगा. नरेंद्र मोदी एनडीए गठबंधन की अगुवाई करेंगे.

लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया ने 233 सीटें हासिल की हैं. लोकसभा में बहुमत के लिए 272 का आंकड़ा है. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी गठबंधन की सरकार चलायेंगे. गठबंधन सरकार की चुनौतियां भी होती हैं.  

मोदी 3.0 सरकार के शपथ ग्रहण से पहले मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “एक सफल सरकार चलाने का श्रेय अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है. पहले भी एनडीए की सरकार थी, अभी भी एनडीए की सरकार बनने जा रही है.”

शपथ ग्रहण से पहले कैलाश विजयवर्गीय बोले

कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीद है कि मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल पहली दो पारियों जैसा होगा. उन्होंने कहा कि पहली दो पारियों में बीजेपी सरकार ने देश हित में काम किये हैं और आगे भी तेजी से काम होंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार होने से बीजेपी को फर्क नहीं पड़ने वाला है.

‘गठबंधन सरकार से नहीं पड़ने वाला है फर्क’

बता दें कि विपक्ष अभी से मोदी सरकार के गिरने की अटकलें लगा रहा है. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी का दावा है कि मोदी सरकार ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि कई नेता बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं. 

MP हाई कोर्ट ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने से किया इनकार, इस मामले में हुई थी कार्रवाई





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *