Kailasas Nityanandas Claim – Received Invitation For Ramlala Pran Pratishtha, Will Participate In The Event – कैलासा के नित्यानंद का दावा- रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मिला आमंत्रण, आयोजन में रहूंगा शामिल
खास बातें
- नित्यानंद ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किए जाने का दावा किया
- साथ ही नित्यानंद ने एक्स पर लिखा कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होगा
- नित्यानंद के खिलाफ 2010 में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था
नई दिल्ली:
स्वयंभू संत और बलात्कार के आरोपी भगोड़े नित्यानंद (Nithyananda) ने आज दावा किया कि उसे कल अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले राम मंदिर (Ram Mandir) में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है और वो इस आयोजन में शामिल होंगे. नित्यानंद को उनके तथाकथित देश ‘कैलासा’ में “हिंदू धर्म का सर्वोच्च पुजारी” कहा जाता है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “इस ऐतिहासिक और असाधारण घटना से न चूकें! पारंपरिक प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर के मुख्य देवता के रूप में भगवान राम का औपचारिक रूप से आह्वान किया जाएगा और वे पूरी दुनिया को अनुग्रहित करने के लिए अवतरित होंगे!”