Jyotiraditya Scindia Targets INDIA Alliance After Udayanidhi Stalin Sanatana Dharma Statement
Jyotiraditya Scindia on Udayanidhi Stalin: तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर जो टिप्पणी की, उसपर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उदयनिधि के बयान का लगातार जनता और नेता विरोध कर रहे हैं. अब केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उदयनिधि के बयान पर नाराजगी जताते हुए इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘इंडिया गठबंधन जिस तरीके से सनातन धर्म पर टीका टिप्पणी कर रहा है, वो अनुचित है.’
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उदयनिधि स्टालिन पर हमला करते हुए कहा, ‘उनके बयान की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. उनका कहना है कि सनातन धर्म का विनाश होना चाहिए, सनातन धर्म नष्ट हो जाना चाहिए. यही है इंडिया गठबंधन का असली चेहरा जो मध्य प्रदेश की जनता और देश की जनता के सामने मैं रखना चाहता हूं.’
‘धर्म नष्ट करना चाहता है 28 दलों का गुट’
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा, ‘इंडिया गठबंधन 28 दलों का एक गुट है जो देश को विनाश के पथ पर ले जाना चाहता है और सनातन धर्म को नष्ट करना चाहता है. ये गुट तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार व्यापक करना चाहता है. यही इस गुट (INDIA गठबंधन) का असली चेहरा है.’
उदयनिधि स्टालिन ने की थी ये टिप्पणी
बता दें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और कोरोना से करते हुए कहा था कि बीमारियों की तरह इसे भी खत्म किया जाना चाहिए. उनके इस बयान के बाद से ही सनातन धर्म के लोगों में नाराजगी है और उनका विरोध किया जा रहा है. आपको ये भी बता दें कि उदयनिधि के बाद डीएमके के एक और नेता ए. राजा ने सनातन धर्म की तुलना HIV से करते हुए इसे ‘सामाजिक बीमारी’ बता दिया है. उनके इस बयान से सियासी बवाल ने और जोर पकड़ लिया है.