Justice Yashwant Varma Cash Recovery Case: इलाहाबाद HC जाएंगे जस्टिस वर्मा, सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश को केंद्र ने दी मंजूरी
दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा का ट्रांसफर इलाहाबाद हाईकोर्ट किया जा रहा है. पहले सुप्रीम कोर्ट ने उनके इलाहाबाद ट्रांसफर की सिफारिश की थी, लेकिन वकील इसका विरोध कर रहे थे. हालांकि, गुरुवार (27 मार्च, 2025) को मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना समेत पांच जजों की कॉलेजियम से मुलाकात के बाद वह शांत हो गए.
केंद्र ने कहा कि जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट में पद संभालने और चार्ज लेने का निर्देश दिया गया है. जस्टिस यशवंत वर्मा के अलावा दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस सीडी सिंह का भी इलाहाबाद हाईकोर्ट तबादला किया जा रहा है.
जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर कैश का ढेर मिलने के बाद वह चर्चाओं में आ गए थे. सुप्रीम कोर्ट में चार वकीलों ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है. हालांकि, कोर्ट ने यह याचिका सुनने से मना कर दिया है. कोर्ट का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए कमेटी बनाई है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना केस दर्ज होने समेत सभी विकल्पों पर विचार करेंगे.