News

Justice for Atul Subhash suicide case Bengaluru family harassment mental health


Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले ने देश को झकझोर कर रख दिया है. 34 वर्षीय अतुल 9 दिसंबर को अपने घर में मृत पाए गए. उन्होंने अपनी मौत से पहले एक 90 मिनट का वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुरालवालों पर झूठे मामले दर्ज कराने और लगातार मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया.

अतुल के पिता पवन मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके बेटे की मौत की वजह उसकी पत्नी और ससुराल वालों का व्यवहार है. उन्होंने दावा किया कि निकिता और उनकी मां ने अतुल को केवल पैसों का जरिया समझा. पवन मोदी ने बताया कि 2021 में एक समझौते के तहत निकिता ने 20 लाख रुपये की मांग की थी और तलाक के बदले दहेज का एक हैंड रिटन सामानों की लिस्ट भी दी थी.

अतुल की पत्नी पुलिस के हिरासत में

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में निकिता को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया जबकि उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हिरासत में लिया गया. पवन मोदी ने कहा कि उनका बेटा शुरू से ही इस समझौते को लेकर आशंकित था. अतुल का मानना था कि पैसे देने के बाद भी निकिता तलाक नहीं देगी और कानूनी मामले जारी रखेगी.

बेटे को देख न पाने का दर्द

पवन मोदी ने भावुक होकर बताया कि उनके चार साल के पोते के जन्मदिन पर भी अतुल को बच्चे से मिलने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि “वह उसके लिए गिफ्ट लेकर गया था, लेकिन वे गिफ्ट लौटा दिए गए. इससे उसका दिल टूट गया.” पवन मोदी ने आरोप लगाया कि निकिता की मां ने उनके बेटे से आत्महत्या करने जैसी भड़काऊ बातें कही थीं.

पोते की कस्टडी के लिए न्याय की गुहार

पवन मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की है कि उन्हें अपने पोते की कस्टडी दी जाए. उन्होंने आगे कहा “मेरा पोता एक बेहतर जीवन का हकदार है. मैं अपने बेटे और परिवार के लिए न्याय चाहता हूं.”

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी या प्रियंका वाड्रा, किसका भाषण राघव चड्ढा को आया पसंद? AAP सांसद ने बताया नाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *