Junior doctors attacked car riders in Meerut police registered case and started investigation ann
Meerut News: डॉक्टर्स को धरती का भगवान कहा जाता है, लेकिन मेरठ मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर्स गुडों की तरह कार सवारों को पीटते नजर आ रहें हैं. डॉक्टरों ने कार को चारों तरफ से घेर रखा है और जमकर पीटा जा रहा है. जूनियर डॉक्टर्स की गुंडई का आलम ये था कि पुलिस की मौजूदगी में कार सवारों को पीटा गया. कार सवारों से मारपीट के मामले में पुलिस कड़े एक्शन की तैयारी में हैं.
मेरठ मेडिकल कॉलेज में जो हुआ उसने डॉक्टर के पेशे को शर्मसार करने का काम किया है. मरीजों के बेहतर इलाज की कसम खाकर डॉक्टरी के पेशे में आए डॉक्टर्स गुड़ों की तरह कार सवार पर टूट पड़े. जूनियर डॉक्टर्स की भीड़ देखकर कार सवार दो लोग घबरा गए. फिर जूनियर डॉक्टर्स का झुंड आ गया. कार सवारों पर दुश्मन की तरह टूट पड़े. किसी ने लात घूंसे बजाए तो किसी ने थप्पड़ों की बरसात कर डाली. किसी ने सामने से तो किसी ने पीछे आकर कार सवारों पर थप्पड बरसाए. हैरानी इस बात की है कि पुलिस मौके पर खड़ी थी लेकिन बीच बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.
शख्स की कार में लिखा था विधुत विभाग
मेरठ मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर्स ने जो गुंडई दिखाई उसको लेकर मेरठ ही नहीं बल्कि तमाम लोगों में नाराजगी है. कार पर विधुत विभाग का पंफलेट लगा हुआ है. अचानक से एक डॉक्टर कार सवार को रोककर उसमें थप्पड रसीद कर देता है, फिर कार चला रहे शख्स को गिरेबान पकड़कर कार से उतारकर पिटाई कर दी जाती है. कार सवारों की पिटाई कर रहा ब्लू चेक की र्शट में एक डॉक्टर गाली देकर जूनियर डॉक्टर्स को बुलाता है, पुलिस खूब रोकती है, लेकिन जूनियर डॉक्टर्स उतना ही पीटते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस वीडियो में मेरठ पुलिस बेबस नजर आ रही है, क्योंकि पुलिस के सामने ही कार सवारों को पीटा जा रहा है और चाहकर भी पुलिस इस घटना को नहीं रोक पाई. चर्चा है कि बिजली विभाग का कोई अधिकारी परिवार के साथ आया था लेकिन वो कौन है अभी तक पता नहीं चल पाया है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जिन कार सवारों से मारपीट करने वाले जूनियर डॉक्टर्स की पहचान कर ली गई है. पांच जूनियर डॉक्टर्स चिन्हित कर लिए गए हैं, हम कड़ी कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढे़ं: Sonbhadra Crime: सोनभद्र में मारपीट के बाद आदिवासी युवक पर पेशाब, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार