Jual Oram Wife Death: केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की पत्नी की मौत, डेंगू के चलते इलाज के दौरान गंवाई जान
Jual Oram Wife Jhingia Oram: केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की पत्नी झिंगिया ओराम की मौत हो गई है. वह काफी दिनों से डेंगू से पीड़ित थीं और उनका ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही झिंगिया की मौत हो गई. केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम भी डेंगू से पीड़ित हैं और उनका भी इलजा चल रहा है. आखिर बार केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री और उनकी पत्नी को लोकसभा चुनाव के दौरान देखा गया था.