Fashion

JPNIC Lucknow news BJP national spokesperson Pradeep Bhandari says Akhilesh Yadav is doing politics | JPNIC बैरिकेडिंग का BJP ने किया बचाव, कहा


JPNIC News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) को सील कर दिया गया है. सपा का आरोप है कि सरकार लोकतंत्र का दमन कर रही है. वहीं बीजेपी ने इस फैसला का बचाव किया है. दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि सपा इस मामले पर राजनीति कर रही है. निर्माण अधूरा और इसीलिए सीलिंग हुई है.

भंडारी ने कहा कि “अखिलेश यादव राजनीति कर रहे हैं. जो नोटिस जारी किया गया है, उससे साफ है कि निर्माण अधूरा है. अगर अखिलेश यादव की नीयत अच्छी होती तो वे अपने कार्यालय में भी जय प्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि दे सकते थे. आज सपा जय प्रकाश नारायण के आदर्शों को भूल चुकी है. अगर वे उन आदर्शों पर चलते तो कांग्रेस पार्टी से गठबंधन नहीं करते. हरियाणा में हार के बाद पूरा भारतीय जनता पार्टी गठबंधन राजनीतिक स्टंट कर रहा है.

‘दिल्ली में अरविंद केजरीवाल भी…’
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव को समझ आ गया है कि देश की जनता चाहती है कि जय प्रकाश नारायण के आदर्शों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ाएं. जय प्रकाश नारायण की विचारधारा आपातकाल विरोधी थी. लेकिन अखिलेश यादव इसे भूल गए और कांग्रेस से गठबंधन कर लिया. अखिलेश यादव जानते हैं कि आगामी उपचुनाव में उनकी हार होने वाली है. इसलिए इस हार से ध्यान हटाने के लिए वे एक के बाद एक पीड़ित कार्ड खेलने की कोशिश करेंगे.

बीजेपी नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में भी यही कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि अखिहरियाणा में उनकी जमानत जब्त हो गई थी. इसलिए यूपी और देश की जनता अखिलेश यादव से पूछ रही है कि अगर वह जय प्रकाश नारायण के आदर्शों में विश्वास करते हैं तो उन्होंने इमरजेंसी वाली पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन क्यों किया?

JPNIC जाने से रोकने पर भड़के सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ईस्ट इंडिया कंपनी से की BJP की तुलना!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *