News

JP Nadda slams INDIA Alliance ally DMK stands for dynasty PM Modi wants to end corruption ahead Lok Sabha Elections 2024


Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार (7 मार्च)  को तमिलनाडु के अरियालुर और चिदंबरम में चुनाव प्रचार के दौरान द्रमुक और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि द्रमुक का मतलब ‘वंशवाद’, ‘धन की ठगी’ और ‘कट्टा पंचायत’ है. 

नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, उनके बेटे और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, दोनों भ्रष्ट हैं. उन्होंने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की है. भ्रष्ट द्रमुक शासन को सत्ता से बाहर किया जाना चाहिए. भ्रष्ट द्रमुक शासन के तहत तमिलनाडु का विकास खतरे में है. 

बीजेपी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और द्रमुक, दोनों तमिल संस्कृति और भाषा को नष्ट कर रहे हैं, जबकि बीजेपी संस्कृति और भाषा को पुनर्जीवित करेगी. 

इंड‍िया गठबंधन पर हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि इंडिया अलायंस के नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर बाहर हैं. इंडिया गठबंधन की कार्यशैली ‘भ्रष्ट व्यक्तियों को बचाने’ की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पी. चिदंबरम और उनके बेटे एवं मौजूदा सांसद कार्ति चिदंबरम जैसे कांग्रेस नेता जमानत पर बाहर हैं, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल और उनके कुछ कैबिनेट सहयोगी जेल में हैं. 

‘परिवारिक सदस्यों को बचाने का प्रयास कर रही ये पार्ट‍ियां’ 

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), राजद, द्रमुक, समाजवादी पार्टी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, भारत राष्ट्र समिति, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ये सभी पारिवारिक पार्टियां हैं, जो अपने वंश और परिवार के सदस्यों को बचाने का प्रयास कर रही हैं. 

‘भ्रष्टाचार से लड़ने की पूरी कोशिश कर रहे पीएम मोदी’ 

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार से लड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास में बड़ी छलांग लगाई है और आज यह दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. जेपी नड्डा ने किसानों, समाज के गरीब वर्गों और महिलाओं के कल्याण के लिए बीजेपी सरकार की ओर से लागू की गई विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया. 

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: ‘अपने पद से इस्‍तीफा दे दें व‍िजयेंद्र’, चुनाव नहीं लड़ने की नसीहत देने पर बोले बीजेपी के बागी ईश्वरप्पा 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *