News

JP Nadda alleges AAP record breaking corruption in Delhi claims of multiple scandals and failures BJP Delhi Elections | Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी पर नड्डा का जोरदार हमला, कहा


Delhi Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP)के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने गुरुवार (23 जनवरी) को आम आदमी पार्टी (AAP) पर जोरदार हमला किया और आरोप लगाया कि पार्टी ने दिल्ली में अपने 10 साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने आप के शासनकाल में हुए कथित घोटालों का जिक्र किया और दिल्ली की जनता से इसका जवाब देने की अपील की.

नड्डा ने कहा कि दिल्ली में आप ने अपने 10 साल के शासन में हर किसी की जेब काटी. उन्होंने आबकारी नीति घोटाले को उदाहरण के तौर पर पेश करते हुए कहा कि इस मामले में केजरीवाल समेत आप के कई नेता जेल गए हैं. इसके अलावा नड्डा ने वक्फ बोर्ड घोटाले का भी उल्लेख किया और आरोप लगाया कि इस घोटाले में मुसलमानों को भी बख्शा नहीं गया. नड्डा ने इसे 100 करोड़ रुपये का घोटाला बताया और कहा कि आप की सरकार ने दिल्ली में भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए.

केजरीवाल पर नड्डा का आरोप

नड्डा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘‘झूठा’’ करार दिया और कहा ‘‘वह इतनी मासूमियत के साथ झूठ बोलते हैं कि अगर राष्ट्रीय स्तर पर झूठ बोलने की प्रतियोगिता आयोजित की जाए तो वह पहले स्थान पर आएंगे.’’ उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली की जनता विधानसभा चुनाव में आप को करारा जवाब देगी. इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल पर शिक्षा, जल बोर्ड और मोहल्ला क्लीनिक से संबंधित घोटालों का आरोप लगाया.

दिल्ली में 4,500 करोड़ रुपये का बस घोटाला

नड्डा ने आरोप लगाया कि आप सरकार के तहत दिल्ली में 4,500 करोड़ रुपये का बस घोटाला हुआ जबकि 571 करोड़ रुपये का सीसीटीवी घोटाला भी सामने आया. उन्होंने ये भी कहा कि यमुना नदी की सफाई का वादा किया गया था, लेकिन इसके बजाय 7,000 से 8,000 करोड़ रुपये के घोटाले हुए. नड्डा ने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार की बात की और कहा कि क्लास रूम निर्माण में 1,300 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ. उन्होंने ये भी कहा कि आप नेता खुद अपना ‘‘शीशमहल’’ बना रहे हैं जबकि केंद्र सरकार ने दिल्ली में 3,000 पक्के मकान बनवाए हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा का संदेश

जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को दिल्ली के भविष्य के लिए अहम बताते हुए मतदाताओं से इसे ध्यान में रखते हुए वोट देने की अपील की. उन्होंने शकूर बस्ती में भी एक जनसभा को संबोधित किया और आरोप लगाया कि आप के नेता भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने का दावा करते हुए खुद इतने भ्रष्ट हो गए कि उनके मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों को जेल जाना पड़ा. नड्डा ने आगे कहा ‘‘आपके लिए 5 फरवरी बदला लेने का अवसर है.’’ दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी…गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *