Joint Committee To Probe Against Brij Bhushan Sharan Singh Over Illegal Mining NGT Directs
Probe against Brij Bhushan Sharan Singh: यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. उनके खिलाफ अवैध खनन के मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गुरुवार (3 अगस्त) को जांच का आदेश दिया. बृजभूषण के खिलाफ राजा राम सिंह नाम के व्यक्ति ने गोंडा के 3 गांवों में अवैध खनन की शिकायत दर्ज कराई थी.
जांच के लिए एनजीटी ने एक संयुक्त कमेटी बनाई है, जिसमें पर्यावरण मंत्रालय, सीपीसीबी, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और गोंडा के डीएम शामिल हैं. कमेटी अवैध खनन और ओवरलोड ट्रकों के चलते पर्यावरण को हुए नुकसान की जांच करेगी.
कमेटी से कहा गया है कि एक हफ्ते के अंदर उन जगहों का दौरा करने के लिए कहा गया, जहां पर अवैध खनन की शिकायत की गई. जांच के बाद कमेटी को 7 नवंबर तक रिपोर्ट दाखिल करनी होगी. शिकायतकर्ता ने गोंडा के मझारथ, जैतपुर और नवाबगंज गांव में अवैध रेत खनन और हर रोज करीब 700 से ज्यादा ओवरलोड ट्रकों के चलने से सड़क और पुल को नुकसान पहुंचने का आरोप लगाया है.