News

Joe Biden In Japan Was Seen Battling With An Umbrella In The Rain Social Media Users Said His Attention Watch Video | Watch: बारिश में छाते के साथ जूझते दिखे बाइडेन, यूजर्स बोले


America President Joe Biden In Japan: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) क्वाड (QUAD) बैठक में शामिल होने के लिए जापान (Japan) दौरे पर हैं. इस दौरान उनकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो छाते (Umbrella) के साथ संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं. ये घटना उस वक्त की है जब राष्ट्रपति बाइडेन G7 शिखर सम्मेलन से पहले मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन इवाकुनी में पहुंचे थे.

सोशल मीडिया पर एक मिनट की वीडियो में बाइडेन बारिश में एयर फोर्स वन से छाता लिए सीढ़ियों से उतरते दिखाई दे रहे हैं. बाइडेन ने नीचे उतरकर छाता खोलने का प्रयास किया जिसमें वो सफल नहीं हुए. इसी बीच जापान के उप विदेश मंत्री केंजी यामादा समेत अन्य बड़े अधिकारी उनका स्वागत करते दिखाई देते हैं. वहीं, बाइडेन ने छाते को न खोल पाने के कारण उसे अपनी बांह के नीचे कर लिया. कुछ ही सेकेंड बाद एक शख्स बाइडेन के सिर पर छाता रख लेता है. वहीं बाइडेन ने इसके बाद एक बार और छाता खोलने का प्रयास किया जिसमें वो सफल हो गए.  

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर यूजर्स ने लिखा…

ट्विटर पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जापान में उतरने के बाद बाइडेन छतरी से जूझते दिखे.” एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, छाता होने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बारिश में भीग रहे हैं, कहीं और ही है इनका ध्यान. वहीं, एक अन्य यूजर ने बाइडेन के बचाव में लिखते हुए कहा, राष्ट्रपति ने छाते और बारिश से ज्यादा वहां मौजूद लोगों पर ध्यान दिया. इसको संस्कार कहते हैं. 

यह भी पढ़ें.

2000 Rupee Note: खरगे ने 2000 के नोट बैन पर निष्पक्ष जांच की मांग उठाई, कहा- नोटबंदी पर पर्दा डालने के लिए की गई ‘दूसरी नोटबंदी’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *