News

Joe Biden And Xi Jinping Ready For High-level Military Talks – Report – जो बाइडेन और शी चिनफिंग उच्च स्तरीय सैन्य बातचीत के लिए हुए तैयार – रिपोर्ट 


जो बाइडेन और शी चिनफिंग उच्च स्तरीय सैन्य बातचीत के लिए हुए तैयार - रिपोर्ट 

बाइडेन और शी चिनफिंग ने की मुलाकात

नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के प्रेसीडेंट शी चिनफिंग के बीच हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बिजिंग के अनुसार इस मुलाकात के बीच दोनों नेताओं ने उच्च स्तरीय सैन्य बातचीत को शुरू करने पर जोर दिया है. इस मुलाकात के बाद चीन के विदेश मंत्री ने एक बयान भी जारी किया है. इस जारी बयान में कहा गया है कि शी चिनफिंग ने बाइडेन के साथ हुई बैठक में कहा कि अमेरिका को चाहिए कि वह ताइवान को हथियार देना बंद करे.

यह भी पढ़ें

दोनों नेताओं ने समानता की बात की

साथ ही वह चीन के शांतिपूर्ण रीयूनिफिकेशन का समर्थन करे. उन्होंने आगे कहा कि चीन को पुनर्एकीकरण का एहसास होगा और वह अब रुकने वाला नहीं है. चीनी नेता ने इस द्वीप के भविष्य के बारे में कहा कि बीजिंग ने एक दिन फिर से इसे लेने का वादा किया है. बीजिंग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है इस बैठक के दौरान दोनों ही नेताओं ने समानता की बात की. साथ ही उन्होंने उच्च स्तरीय सैन्य बातचीत पर बल दिया. 

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा कि दोनों देश कैलिफोर्निया शिखर सम्मेलन में AI के उपयोग पर संयुक्त सरकारी वार्ता के साथ-साथ मादक द्रव्यों के खिलाफ सहयोग पर एक कार्य समूह स्थापित करने पर भी सहमत हुए.दोनों ने अगले साल की शुरुआत में अपने देशों के बीच निर्धारित यात्री उड़ानों को बढ़ाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता भी जताई है. 

बैठक के दौरान शी चिनफिंग ने बाइडेन से कहा कि चीन “संयुक्त राज्य अमेरिका से आगे निकलने या उसे पद से हटाने” की कोशिश नहीं करता है, और इस बात पर जोर दिया कि “संयुक्त राज्य अमेरिका को चीन को दबाने और नियंत्रित करने की योजना नहीं बनानी चाहिए”. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *