Jodhpur VHP Parmeshwar Joshi claim on Hindu Minorities Atrocities in Bangladesh ANN
Jodhpur News Today: पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समाज के खिलाफ हिंसा की खबरें सामने आई हैं. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी का बड़ा बयान सामने आया है. जोधपुर स्थित भारत माता मंदिर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने कहा कि पड़ोसी मुल्क हिंसा और अराजकता से ग्रसित है. उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रधानमंत्री के त्यागपत्र देकर देश छोड़ने के बाद अराजक तत्व हावी हो गए हैं, इससे कानून व्यवस्था प्रभावित हुई है.
परमेश्वर जोशी ने कहा कि बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से हिंदू अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थान, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और घरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश के हर जिले से इस तरह के कृत्य की वीडियो और सूचनाएं सामने आ रही हैं.
‘बांग्लादेश में अल्पसंख्यक उत्पीड़न का शिकार’
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की वजह से श्मशान तक नहीं बचे हैं. परमेश्वर जोशी ने दावा किया कि वहां पर मंदिरों को भारी क्षति पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में शायद ही कोई जिला बचा हो जो उनकी हिंसा और आतंक का निशान ना बना हो.
वीएचपी के प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी के मुताबिक, बांग्लादेश में समय-समय पर होने वाले दंगों का ही परिणाम है कि वहां पर जो हिंदू विभाजन के समय 32 फीसदी थे, वह अब सिर्फ 8 फीसदी से कम बचे हैं. उन्होंने कहा कि वहां पर अल्पसंख्यक समुदाय लगातार उत्पीड़न का शिकार हो रहा है.
विश्व समुदाय से वीएचपी ने की ये मांग
वीएचपी के फायर ब्रांड नेता परमेश्वर जोशी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के घर, मकान, दुकान, ऑफिस, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, महिलाएं, बच्चे और उनकी आस्था व विश्वास के केंद्र मंदिर तक सुरक्षित नहीं हैं. वहां पीड़ित अल्पसंख्यक हिंदुओं की हालत बद से भी बदतर होती जा रही है. यह स्थिति अत्यंत चिंतनीय है.
परमेश्वर जोशी ने कहा कि विश्व समुदाय की यह जिम्मेदारी है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उनके मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में निश्चित ही भारत आंखें मूंद कर नहीं रह सकता है. भारत ने परंपरा अनुसार विश्व भर के उत्पीड़ित विस्थापितों की सहायता की है.
‘बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की आशंका’
जोशी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए. उन्होंने दावा किया कि मुश्किल हालात का फायदा उठा कर जिहादियों के जरिये सीमा पार से घुसपैठ का बड़ा प्रयत्न किया जा सकता है. इससे सतर्क रहना होगा.
घुसपैठ की आशंका जताते हुए परमेश्वर जोशी ने कहा कि हमारे सुरक्षाबलों के लिए यह जरूरी है कि सीमा पर कड़ी चौकसी बरतें और किसी भी तरह के घुसपैठ को न होने दें. हमारी कामना है कि बांग्लादेश में जल्द लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष सरकार दोबार स्थापित हो.
वीएचपी नेता ने कहा मेरी कामना है कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समाज के मानवाधिकारों का हनन न हो और बांग्लादेश की निरंतर हो रही आर्थिक प्रगति में कोई बाधा न आए. उन्होंने कहा कि भारत का हिंदू समाज और सरकार हमेशा बांग्लादेश के सहयोगी बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें: विधायक ऋतु बनावत की फोटो आपत्तिजनक वीडियो के साथ जोड़कर वायरल, शिकायत दर्ज