Jodhpur Teacher Beats Dalit Student For Drinking Water From Camper Family Members Bhim Army Create Ruckus ANN
Bharatpur Crime: राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र एक हैरान करने के वाला मामला सामने आया है. बयाना थाना क्षेत्र के भीमनगर में स्थित सरकारी के स्कूल के शिक्षक ने एक अनुसूचित जाति छात्र की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि उसने प्यास लगने पर अध्यापकों के कैंपर से पानी पी लिया. अनुसूचित जाति छात्र समुदाय का होने की वजह से शिक्षक इतना नाराज हो गया कि उसने छात्र की लात घूंसे और डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी.
जानकारी के अनुसार, मामला विगत 8 सितंबर का है. भीम नगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सुबह के समय प्रार्थना सभा समाप्त होने के बाद, कक्षा 7 में पढ़ने वाले पीड़ित अनुसूचित जाति समुदाय के छात्र ने क्लास में झाड़ू लगाकर सफाई की. सफाई करने के बाद छात्र प्यास से निढाल होकर पानी पीने के लिए स्कूल की टंकी पर पहुंचा, लेकिन टंकी में पानी नहीं था. जिसके बाद छात्र ने अध्यापकों के लिए आये पानी के कैंपर से पानी पी लिया. अनुसूचित जाति छात्र के पानी पीने से अध्यापक गंगाराम गुर्जर नाराज हो गया और उसने पीड़ित की लात घूसों और डंडों से बुरी तर पिटाई कर डाली.
आरोपी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में लिया
शिक्षक द्वारा पिटाई की घटना छात्र ने अपने परिजनों को बताई. इससे नाराज परिजन और भीम आर्मी के लोग इकट्ठा होकर शनिवार (9 सितंबर) को सुबह स्कूल पहुंच गये. मौके पर पहुंच कर अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों ने शिक्षक गंगाराम गुर्जर को पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी. इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया और थाने में ले आई. पीड़ित छात्र के परिजन रन सिंह ने पुलिस में आरोपी शिक्षक के खिलाफ बच्चे के साथ जातिगत भेदभाव करने और पानी-पीने पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई. मामले की शिकायत मिलने पर बयाना सीओ खुद कर रहे हैं.
‘जाति जानने के बाद शिक्षक ने शुरू कर दी पिटाई’
पीड़ित अनुसूचित जाति छात्र ने बताया कि मैं कक्षा 7 में पढ़ता हूं. 8 सितंबर को प्रार्थना सभा के बाद कक्षा में झाड़ू लगाया. काम करने के बाद मुझे प्यास लगी थी, लेकिन स्कूल के पानी की टंकी में पानी नहीं था. उस समय अध्यापकों के लिए पानी के कैंपर आए थे, जिसमें सबसे पहले उच्च जाति के तीन छात्रों ने पानी पिया था. उनके बाद मैंने भी कैंपर से पानी पी लिया. पीड़ित छात्र के मुताबिक, पता लगने पर अध्यापक गंगाराम गुर्जर ने कैंपर से पानी पीने वाले हम सभी छात्रों से जाति पूछी, जब मैंने अपनी जाति बताई तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: Jodhpur: प्राचीन मंदिर में दही हांडी कार्यक्रम में डीजे ट्रस गिरने से बड़ा हादसा, दो युवक गंभीर रूप से घायल