Fashion

Jodhpur ramlila started today for three days with light and sound See Photos ANN


जोधपुर में लाइट एंड साउंड के माध्यम से रामलीला का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया. रामलीला के नाट्य मंचन का लोगों ने भव्य स्वागत किया.

जोधपुर में लाइट एंड साउंड के माध्यम से रामलीला का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया. रामलीला के नाट्य मंचन का लोगों ने भव्य स्वागत किया.

दर्शकों का प्रभु श्री राम के प्रति समर्पण देखते ही बन रहा था. सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ ने माहौल को भक्तिमय कर दिया.

दर्शकों का प्रभु श्री राम के प्रति समर्पण देखते ही बन रहा था. सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ ने माहौल को भक्तिमय कर दिया.

जल समूह में बहती नाव, चलते चप्पू, गूंजती वैदिक ऋचाओं के बीच मयूरों की आवाज, समुद्र की अथाह जलराशि के दृश्य वास्तविक लग रहे थे.

जल समूह में बहती नाव, चलते चप्पू, गूंजती वैदिक ऋचाओं के बीच मयूरों की आवाज, समुद्र की अथाह जलराशि के दृश्य वास्तविक लग रहे थे.

रामायण में श्री राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोयल की वाणी ने किरदार को जीवंत प्रदान किया. रामलीला का मंचन से पहले सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.

रामायण में श्री राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोयल की वाणी ने किरदार को जीवंत प्रदान किया. रामलीला का मंचन से पहले सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.

सम्पूर्ण रामायण के घटनाक्रमों को कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय, डायलॉग डिलीवरी और भाव-भंगिमाओं से नाट्य रूप को जीवंत किया.

सम्पूर्ण रामायण के घटनाक्रमों को कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय, डायलॉग डिलीवरी और भाव-भंगिमाओं से नाट्य रूप को जीवंत किया.

दृश्यों में श्री राम का वनवास के लिए जाना, लक्ष्मण का हठ, राम-भरत मिलाप लोगों को भीतर तक भावुक कर गया. केवट की नाव में श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण का गंगा पार जाने का दृश्य बेहद लुभावना रहा.

दृश्यों में श्री राम का वनवास के लिए जाना, लक्ष्मण का हठ, राम-भरत मिलाप लोगों को भीतर तक भावुक कर गया. केवट की नाव में श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण का गंगा पार जाने का दृश्य बेहद लुभावना रहा.

प्रकाश और ध्वनि के तालमेल से प्रत्येक दृश्य जीवंत रूप में मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया गया. मानस रामलीला के माध्यम से प्रभु श्री राम की जीवन गाथाओं का नाट्य मंचन हुआ.

प्रकाश और ध्वनि के तालमेल से प्रत्येक दृश्य जीवंत रूप में मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया गया. मानस रामलीला के माध्यम से प्रभु श्री राम की जीवन गाथाओं का नाट्य मंचन हुआ.

बतौर विशेष अतिथि रामप्रसाद जी महाराज, अमृताराम, श्री 1008 श्री पुरुषोतम दास महाराज, श्री 1008 स्वामी रामानन्द महाराज, श्री हरीराम महाराज, श्री शान्तेश्वर महाराज, देवेन्द्र सालेचा, श्री दिव्येश मुनि स्वामी, श्री निखिलात्मा जगन्नाथ महाराज, श्री रुपचन्द महाराज, श्री गोस्वामी सुशील महाराज, श्री राधा किशन महाराज, गजेन्द्र सिंह शेखावत, जोगाराम पटेल, अविनाश गहलोत, झाबर सिंह सहित अन्य भी उपस्थित रहे.

बतौर विशेष अतिथि रामप्रसाद जी महाराज, अमृताराम, श्री 1008 श्री पुरुषोतम दास महाराज, श्री 1008 स्वामी रामानन्द महाराज, श्री हरीराम महाराज, श्री शान्तेश्वर महाराज, देवेन्द्र सालेचा, श्री दिव्येश मुनि स्वामी, श्री निखिलात्मा जगन्नाथ महाराज, श्री रुपचन्द महाराज, श्री गोस्वामी सुशील महाराज, श्री राधा किशन महाराज, गजेन्द्र सिंह शेखावत, जोगाराम पटेल, अविनाश गहलोत, झाबर सिंह सहित अन्य भी उपस्थित रहे.

रामलीला का निर्देशन अरु व्यास लेखन अयोध्या प्रसाद गौड़ ने किया. जीवंत नाट्य मंचन को चारों ओर से वाहवाही मिली. दर्शकों ने विशाल रंगमंच के दृश्यों में हर रस का आनन्द लिया. सम्पूर्ण मानस रामलीला का समापन 27 अक्टूबर को होगा.

रामलीला का निर्देशन अरु व्यास लेखन अयोध्या प्रसाद गौड़ ने किया. जीवंत नाट्य मंचन को चारों ओर से वाहवाही मिली. दर्शकों ने विशाल रंगमंच के दृश्यों में हर रस का आनन्द लिया. सम्पूर्ण मानस रामलीला का समापन 27 अक्टूबर को होगा.

Published at : 25 Oct 2024 11:37 PM (IST)

राजस्थान फोटो गैलरी

राजस्थान वेब स्टोरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *