Fashion

Jodhpur Police revealed in Anita Chaudhary Murder Case ANN


Anita Chaudhary Murder Case: जोधपुर की अनीता चौधरी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. गुलामुद्दीन ने पत्नी आबिदा के साथ मिलकर जघन्य घटना को अंजाम देने की साजिश रची. डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि अनीता चौधरी गुलामुद्दीन को भाई मानती थी. मुंह बोले भाई ने बहन के छह टुकड़े कर बोरे में डालकर 10 फीट नीचे गाड़ दिया. पुलिस के मुताबिक गुलामुद्दीन ने अनीता को घर बुलाकर शरबत पिलाया. शरबत में नशीला पदार्थ मिला हुआ था.

बेहोश होने के बाद मुंह बोले भाई ने बहन की हत्या कर दी. शव के छह टुकड़े कर बोरे में भरकर 10 फीट नीचे दफना दिया. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड की साजिश में गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा ने भी साथ दिया था. हत्या की तैयारी पहले से कर ली गयी थी. घर के बाहर जेसीबी से गड्ढा खुदवाया गया था. शव के टुकड़े चापड़ से करने का अनुमान लगाया गया है. डीसीपी ने बताया कि गुलामुद्दीन का परिवार भारी कर्ज में डूबा हुआ था. कर्जदार होने का कारण सट्टा और जुआ है.

अनीता चौधरी हत्याकांड की पहली कड़ी सुलझी

बैंक से लोन लेकर उन्होंने घर की खरीदारी की थी. पति पत्नी की मंशा अनीता चौधरी की हत्या कर गहने लूटने की थी. डीसीपी वर्मा का कहना है कि गुलामुद्दीन का लोकेशन ट्रेस कर लिया गया है. पुलिस की टीम जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

आबिदा की गिरफ्तारी मजिस्ट्रेट की परमिशन के बाद की जाएगी. उन्होंने बताया कि सनसनीखेज हत्याकांड की पहली कड़ी सुलझी है. अभी और कई सवालों के जवाब बाकी हैं. अनीता चौधरी की हत्या अकेला गुलामुद्दीन कैसे कर सकता है? मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम जगह जगह दबिश दे रही है. गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद है. अब तक 18 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 

ये भी पढ़ें-

बेटे-बहू के चल रहे थे एक्सट्रा मैरिटल अफेयर, मां ने भाई के साथ मिलकर दोनों को लगाया ठिकाने

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *