Fashion

Jodhpur Muslim Community Postponed The Festival Of Eid Milad Un Nabi By One Day For Ganpati Visarjan ANN


Jodhpur News: राजस्थान का दूसरे बड़े शहर जोधपुर की एक पहचान अपनायत की भी है. शहर जोधपुर से एक अनूठी मिसाल सामने आई है. आगामी दिनों में हिंदू धर्म का आनंद चौदस गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी का पर्व निकलने वाले जुलूस का एक ही रास्ता होने के चलते जोधपुर पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड, डीसीपी ईस्ट अमृता दोहन पुलिस अधिकारियों की सभी धर्म गुरुओं के साथ एक बैठक हुई. इस बैठक में शहर के अमन चैन और भाईचारे को देखते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदमिलादुन्नबी जुलूस 28 सितंबर की जगह 29 सितंबर को निकालने निर्णय लिया.

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट डीसीपी ईस्ट अमृता दुल्हन ने बताया कि दोनों पर्व साथ होने और विसर्जन-जुलूस का रास्ता एक होने की वजह से कोई अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ एक बैठक की. इस दौरान मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं ने सर्व सहमति से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस 28 सितंबर की जगह 29 सितंबर को निकालने का फैसला लिया. इससे दोनों ही धर्मों का उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सकेगा. 

पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने आमजन से अपील की है कि किसी तरह की अफवाह न फैलाएं. ना ही सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे किसी तरह के मैसेज को लेकर परेशान हों. अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. सोशल मीडिया पर लगातार पुलिस की नजर रहेगी. साथ ही विसर्जन यात्रा और जुलूस के दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहेंगे. सादी वर्दी में जवान तैनात रहेंगे और ड्रोन से पूरे रूट पर निगरानी की जाएगी.

डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने बताया कि इस निर्णय के दौरान रामप्रसाद जी महाराज शांति सर्व समिति के सदस्य तथा सीएलजी सदस्य द्वारा लिए गए इस फैसले की सभी ने प्रशंसा की है. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: कन्हैयालाल मर्डर के आरोपियों को पकड़वाने वाले दो युवकों को मिलेगी सरकारी नौकरी, CM गहलोत कैबिनेट का फैसला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *