Jodhpur Mass Marriage Conference Goswami Samaj organized18 couples will get married ann
Jodhpur Mass Marriage Conference: गोस्वामी समाज को प्रगति के पद पर अग्रसर करने और विवाह में होने वाली फिजूलखर्ची को रोकने के लिए अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा राजस्थान व दिल्ली इकाई के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सेठु पुरी व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश गोस्वामी 30 मई को गोस्वामी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन जोधपुर के शिकारगढ़ किया जाएगा.
इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक तुलसी व 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे. इस सामूहिक विवाह के लिए समाज के लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है. अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत श्री सच्चिदानंद गिरी ने कहा कि समाज में लोगों को आगे आना चाहिए. ऐसे आयोजन करने चाहिए. इस सामूहिक विवाह में गोस्वामी समाज के राजस्थान गुजरात व अन्य प्रदेशों से महंत भी पहुंचेंगे.
अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष
सेठु पुरी साथिन ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन गुरुवार (30 मई) को आयोजित किया गया है. इस सामूहिक विवाह में 18 जोड़े अग्नि के फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधेंगे. उन्होंने बताया कि समाज के लोगों में सामूहिक विवाह को लेकर काफी उत्साह है, समाज के लोग सामूहिक विवाह में अपने बच्चों के विवाह करने के लिए आगे आ रहे हैं, साथ ही भामाशाह भी बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.
फिजूलखर्ची पर लगाती है रोक
अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश गोस्वामी धिनावास ने बताया कि संपूर्ण रीति रिवाज के साथ सभी जोड़ों को की विवाह रस्म निभाई जाएगी मंत्र कर के साथ पढ़ने ग्रहण संस्कार की क्रिया संपादित करवाई जाएगी, उनका कहना है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन से फिजूलखर्ची पर रोक लगाती है. लोगों को एक दूसरे से परस्पर मिलने का अवसर भी मिलता है.
शादी में हो जातें है ज्यादा खर्च
अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा के तत्वाधान में हो रहे इस सामूहिक विवाह को लेकर समाज के लोगों का मानना है कि समय-समय पर ऐसे आयोजन पर ध्यान देना चाहिए. जिससे समाज के लोग परस्पर एक दूसरे से मिल सके साथ ही फिजूलखर्ची पर भी रोक लगाई जा सके.
आज महंगाई के दौर में एक शादी का खर्चा काफी ज्यादा होता है. इस सम्मेलन की तैयारी में जुटे समाज के मौजिज लोग सेठुपूरी, सुरेश गोस्वामी, गोविंदपुरी, श्रीमती रीता गोस्वामी, भंवरपुरी, बिशनपुर, धन्नापूरी, शंकर गिरी जी बागोरिया सहित समाज के लोगों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के जोड़ों के लिए सावा लिखा. इस दौरान प्रदेश सहित अलग अलग जिले के समाज बंधुओं ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें: Jabalpur Weather: जबलपुर में गर्मी का सितम, बढ़ते तापमान के बीच नगर निगम की अनोखी पहल से लोगों को मिली राहत