Fashion

jodhpur Lok Sabha Gajendra Singh Shekhawat election campaign targets India alliance ann


Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में इन दिनों चुनाव प्रचार चरम सीमा पर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार रैलियों सभाओं में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इस चुनाव प्रचार में महाभारत के कौरवों व पांडवों की एंट्री हो चुकी है. जोधपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को कौरवों की सेना बता कर सम्बोधित कर दिया है. 

शेखावत ने कहा, ”वह सत्य को स्थापित करने के लिए देश में झूठ का नेगेटिव गढ़ रहे हैं. उनका एक उद्देश्य है. किसी भी तरह मोदी को हटाना है. मोदी को हराना है. बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहां की युद्ध की रणभेरी बज चुकी है. दोनों तरफ की सेनाएं आमने-सामने खड़ी है. ठीक वैसी ही स्थिति बनी हुई है. जो महाभारत युद्ध के समय थी. एक तरफ कौरवों की सेना थी. जो संख्या में बेसिक विशाल थी. सभी तरह के सत्य असत्य के प्रयोग साम, दाम, दंड, भेद को लेकर किसी तरह से असत्य की विजय श्री के लिए लड़ रही थी.”

वहीं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने ये कहा, ”दूसरी तरफ भगवान श्री कृष्ण के सानिध्य में पांडवों की सेना थी. जो सत्य को स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रही थी. वर्तमान का चुनाव भी ठीक वैसा ही हो चुका है.”

‘देश में झूठ का नेरेटिव बना रहा है’
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा ”देशभर में कांग्रेस पार्टी के साथ सहयोगी दलों ने मिलकर जो संगठन बनाया है. वो पूरा संगठन सत्य को स्थापित करने के लिए देश में झूठ का नेरेटिव बना रहा है. वो सभी एक उद्देश्य के साथ खड़े हैं कि किसी भी तरह से मोदी जी को हटाना है. और मोदी को हराना है. यह संगठन पूरी तरह से नियोजित होकर चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मैं नियोजित शब्द का जानबूझकर प्रयोग कर रहा हूं. क्योंकि में संगठित नहीं कर सकता हूं. क्योंकि उनका द्वंद प्रारंभ हो गया है. झगड़ा चालू हो गया है.”

शेखावत ने कहा कि वहीं दूसरी ओर मोदी जी का परिवार है. जो इस संकल्प के साथ हम देश को सशक्त संपन्न व शक्तिशाली बनाने व भारत को दुनिया का नेतृत्व करने वाला देश बनाएंगे. भारत को सम्रद्ध और संपन्न बनाने के लक्ष्य को लेकर चुनाव के मैदान में है. हमारे लिए सत्ता इस लक्ष्य को प्राप्त करने का मात्र साधन है.

‘यूपीए की सरकार को सेना पर भरोसा नहीं था’
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के गठबंधन की यूपीए की सरकार को सेना पर भरोसा नहीं था. यूपीए के शासनकाल में बार-बार देश मे हुए आतंकी हमले के बाद भी यूपीए की सरकार ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की हिम्मत नहीं की क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देश की जनता, देश की क्षमता और देश की फौज पर भरोसा नहीं था.

‘भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस है’
बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि दो तरह की सेना और विचारधाराएं आमने-सामने खड़ी है. एक विचारधारा के लिए भ्रष्टाचार किसी भी तरह और कहीं भी अपराध नहीं है. कहीं भी आलोचना करने योग्य नहीं है. दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी परिवार है जिसका भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस है. एक तरफ इंडी गठबंधन है जिस गठबंधन में एक कोयले का चोर, एक जमीन का चोर, एक नौकरी धांधली वाला, एक शराब घोटाले वाला, आधे जमानत पर छूटे हुए. आधे जेल में बैठे हुए. यह सब मिलकर मोदी को हराने के लिए काम कर रहे हैं.

‘PM Modi भारत का स्थान ऊपर उठाने का काम कर रहे हैं’
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारी चुनौतियों को समाप्त कर विश्व में भारत का स्थान ऊपर उठाने का काम कर रहे हैं. एक तरफ उस मानसिकता के लोग हैं जो खुलेआम इस बात की घोषणा कर रहे की इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है. तो हम अनुच्छेद 370 को वापस लागू करने का काम करेंगे. दो दिन पहले इस गठबंधन के सहयोगी दल की ने यह बात अपने घोषणा पत्र में कही है.

सनातन पर हमला करने वाले पर की आलोचना 
लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अनुच्छेद 370 जो 70 साल से भारत के माथे पर कलंक के रूप में था. जिस 370 के कारण आतंकवाद को पोषण मिलता था. जिस 370 के चलते हुए. इस मारवाड़ का कोई भी ऐसा कोना नहीं होगा या ऐसी कोई दो पंचायतें नहीं होगी जिनमें से शहीद स्मारक या शहीद की मूर्ति नहीं लगी हो. उन्होंने कहा कि 48000 लोगों ने जिस कश्मीर को अखंड बनाये रखने के लिए अपना खून दिया. कश्मीर को बचा कर रखा जिस 370 को मोदी ने हटाया उसको वो वापस स्थापित करना चाहते हैं. शेखावत ने सनातन की आलोचना करने वालों पर भी जमकर प्रहार किया.

ये भी पढ़ें: Exclusive: कांग्रेस छोड़ रहे नेताओं पर सचिन पायलट बोले- ‘जो पार्टी छोड़ेगा वो कुछ तो…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *