Jodhpur Lok Sabha Election 2024 congress candidate Karan Singh Uchiarada targets rebel mla ann | कांग्रेस छोड़ कर जाने वाले नेताओं को करण सिंह ने बताया ‘कचरा’, बोले
Jodhpur Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने घोषणा कर दी है. देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे राजस्थान की 25 लोकसभा सीट ऑन पर दो चरणों में चुनाव होंगे जोधपुर लोकसभा सीट हॉट मानी जाती है. क्योंकि इस सीट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत 5 बार सांसद रहे. दो बार से गजेंद्र सिंह शेखावत खुद सांसद रह चुके हैं. इस सीट पर जीतने वाला केंद्र सरकार में मंत्री बनता है.
जोधपुर में लोकसभा सीटों पर मतदान 26 अप्रैल को किया जाएगा. राजस्थान में राजनीतिक दलों से नाराज राजनेता अपना पाला बदल रहे हैं. जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने खास बातचीत करते हुए कहा, ‘हमारी कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जाने वाला कचरा है. जितनी जल्दी कचरा हमारी पार्टी से साफ होगा वो हमारे लिए अच्छा होगा.’
‘झूठ के सिवा कुछ नहीं किया’
करण सिंह उचियारड़ा ने कहा कि “जोधपुर लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे गजेंद्र सिंह शेखावत ने 10 सालों में सिर्फ झूठ के सिवा कुछ नहीं किया है. सिर्फ झूठ बोला है. अब झूठ सबके सामने आ गया है कि उन्होंने कुछ नहीं किया है. यह जनता को पता लगा है. तो जनता अब उनके झूठ पर विश्वास नहीं करेंगे जिसका नतीजा यह होगा कि इस चुनाव में हमें सफलता मिलेगी.”
‘कांग्रेस का कचरा साफ हो रहा है’
कांग्रेस के जोधपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने कहा कि “पहले भी लोग उसको छोड़कर गए थे. तब भी लोग जेल में गए और माफी मांग ली तब भी क्या कांग्रेस खत्म हो गई. कांग्रेस पार्टी तो ताप्ती है. खत्म होती है. फिर वापस पैदा होती है. जैसे पतझड़ आता है तो पेड़ के पत्ते गिर जाते हैं. सीजन आता है तो फिर से नए पत्ते उग जाते हैं.” उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि “यह कांग्रेस का कचरा साफ हो रहा है. यह सभी कचरा है. जो कांग्रेस से साफ हो रहा है. बीजेपी में शामिल हो रहा है. पार्टी ने इन लोगों को बहुत कुछ दिया लेकिन अब यह लोग पार्टी छोड़कर जाने के बाद पार्टी पर ही आरोप लगा रहे हैं.”
‘कांग्रेस पार्टी हमेशा विकास की राजनीति करती है’
जोधपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा का मुकाबला है. करण सिंह उचियारड़ा ने कहा कि “मोदी सरकार ने 10 साल में की कोई भी काम नहीं किया और 10 साल गजेंद्र सिंह शेखावत सांसद रहे एक भी उन्होंने विकास कार्य नहीं किया है और ना ही समाज के लिए कुछ किया है गजेंद्र सिंह शेखावत के विरुद्ध नाराज की है. मेरी जीत पक्की है. कांग्रेस पार्टी हमेशा विकास की राजनीति करती है. जोधपुर में विकास की बात की जाए तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा किए गए विकास कार्य आज भी मुंह से बोलकर कहते हैं.”
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव नामांकन के पहले दिन नहीं खरीदा गया एक भी पर्चा, 8 में से केवल पांच दिन दाखिल किए जा सकेंगे नामांकन