Fashion

Jodhpur fight between neighbours over minor dispute attack with stick incident recorded in CCTV ANN


Rajasthan Crime News: जोधपुर के रूपावत का बेरा क्षेत्र में दो पक्षों की भिड़ंत हो गयी. दोनों गुटों में जमकर लाठी डंडे चले. पथराव से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सूरसागर थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि नरेंद्र पुत्र गणपत सिंह सांखला निवासी रुपावटों का बेरा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है. उसने बताया कि 25 जुलाई की रात 10:00 बजे वापस घर पर लौटते समय पड़ोसी बाबूलाल पुत्र मोहनलाल गहलोत गाली गलौज करने लगा. समझाने के बावजूद पड़ोसी का गाली देना बंद नहीं हुआ.

मौके पर दोनों के परिजन जुट गये. आरोप है कि नरेंद्र पर बाबूलाल के परिजनों ने जानलेवा किया. बीच बचाव करने पर परिवार के सदस्यों से भी मारपीट की गयी. घटना के 10-15 बदमाश बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए. धारदार हथियार, लाठी डंडों से लैस उन्होंने फिल्मी स्टाइल में परिवार पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने पिता गणपत सिंह पर सरिये से वार कर दिया. सरिया पांव में लगने से पिता को गंभीर चोट आई. 

दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे

पीड़ित ने आरोप लगाया कि घर की महिलाओं के साथ भी धक्कामुक्की और बदतमीजी की गयी. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की धर पकड़ का प्रयास शुरू कर दिया गया है. बता दें कि सूरसागर थाना क्षेत्र में कुछ समय पहले हुए विवाद के बाद पुलिस की गश्ती बढ़ाई गई थी. रात में हथियार लेकर बदमाशों के उत्पात मचाने का सीसीटीवी वीडियो फुटेज सामने आने पुलिस की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. 

Jalore: अचानक रात को प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसे… बदमाशों ने लाठियों से पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *