Jodhpur Cylinder Blast 2 people died in fire Jodhpur Fire News Rajasthan ann
Jodhpur Fire News: जोधपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां नागोरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के मियों की मस्जिद के पास एक रहवासी मकान में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया. इस हादसे में बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई.
दरअसल, घर में उमराह की खुशी में एक दावत का आयोजन किया जा रहा था. उसी के लिए खाना बनाया जा रहा था. इस दौरान गैस की टंकी फटने से हादसा हो गया. घर में जैसे ही आग लगी तो घर में मौजूद सभी लोग छत की तरफ भागे. जिसके कारण घर में एक दर्जन लोग फंस गए थे. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. हालात को देखते हुए पहले आग पर काबू पाया गया. उसी के साथ ही घर के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकल गया. तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. घर में मौजूद लोग दम घुटने से बेहोश हो चुके थे. लोगों को बाहर निकल कर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया.
उमराह पर जाने की खुशी में थी दावत
घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी वीरेंद्रसिंह, एसीपी मंगलेश चुडांवत ,थानाधिकारी अनिल यादव, निरीक्षक शेफाली सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. दमकल के कर्मचारियों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. घायलों को सुरक्षित निकाला गया. पुलिस ने बताया कि जिस घर में आग लगी है. उसे घर में उमराह की खुशी में खाना बनाया जा रहा था.
इस वजह से विकराल हुई आग
घर के निचले हिस्से में लकड़ी का कारखाना था. जिसके कारण काफी मात्रा में लकड़ी और पॉलिश का केमिकल मौजूद था. जैसे ही गैस सिलेंडर में आग लगी तो आग ने पॉलिश केमिकल के साथ मिलकर विकराल रूप ले लिया. आग पर काबू पाने के लिए करीब एक दर्जन दमकल मौके पर पहुंची.
मकान के अंदर उमराह की खुशी को लेकर खाने का आयोजन रखा गया था. जिसके चलते घर में काफी लोग थे. अचानक गैस की टंकी में रीसाव होने के साथ धमाके के बाद आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क मंगवाये और मकान की तलाशी ली. इस दौरान मकान में रखे कुछ घरेलू गैस सिलेंडर से गैस रिसाव हो रहा था. जिसे समय रहते हटाया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.