Fashion

Jodhpur Crime News Three people Murder same family Jodhpur Rajasthan Police Registers FIR ANN


Jodhpur Murder News Today: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट में बुधवार (3 जुलाई) को दहाड़े घर में एक बुजुर्ग महिला को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. जबकि दो मासूम बच्चियों का गला घोटकर उनके शव पानी के टांके में डाल दिया.

हमलावर के हमले से एक और महिला गंभीर रूप से घायल हुई उसका अस्पताल में उपचार जारी है. दिनदहाड़े हुए ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

इस घटना की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचने लगे. बेरहमी से घर में घुसकर की गई इस हत्या के मामले के बाद आसपास के क्षेत्र के लोगों में डर और दहशत का माहौल है.

पुलिस ने क्या कहा?
यह घटना जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के बनाड़ पुलिस थाना क्षेत्र के नादड़ा खुर्द का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि 5 बजे के करीब नांदरी खुर्द में डबल मर्डर की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे तो पता चला कि यहां तीन डेड बॉडी है. भंवरी देवी (68) और दो बच्चियों भावना (5) और लक्षित (3.5 वर्ष) के शव मौके पर मिला है. 

डीसीपी आलोक वास्तव ने बताया कि एक और पीड़ित संतोष (27) घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीसीपी श्रीवास्तव ने बताया कि बुजुर्ग और घायल महिला पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए गए हैं, जबकि बच्चों को पानी में डुबोकर मारा गया है.

कुल्हाड़ी से किया हमला
घर में मौजूद बड़े बेटे की बेटी सुरक्षित है. आशंका जताई जा रही है कि हत्याकांड में परिवार का कोई व्यक्ति शामिल है.डीसीपी ने बताया की नांदड़ी खुर्द निवासी मांगीलाल कुड़िया की बेटी संतोष पत्नी किशना राम तीन-चार दिन के लिए मायके आई हुई थी.

बुधवार दोपहर संतोष, उसकी मां भंवरी देवी, संतोष की दोनों बेटियां भावना और लक्षित के साथ भाई की बेटी घर पर ही थी. इस दौरान किसी ने घर में घुसकर कुल्हाड़ी से सबसे पहले भंवरी देवी के सिर पर वार किया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसके बाद आरोपी ने संतोष के सिर पर वार किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद हमलावर ने दोनों मासूम बेटियों को घर में बने पानी के टांके में डुबोकर मार दिया. पुखराज ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. 

पीड़ित भाई ने बताई पूरी घटना
एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए बताया कि वो बाहर गया हुआ था. उसके भाई अशोक ने उसे फोन करके घर पर बुलाया कि किसी ने मां और बहन पर जानलेवा हमला किया है. वह पर घर पहुंचा तो उसने घर में खून से लथपथ मां को देखा. 

दूसरी और बहन संतोष भी खून से लथपथ थी, लेकिन संतोष में थोड़ी जान बाकी थी. इसलिए उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. पुखराज ने बताया कि उसकी दो भांजिया हैं, उनकी भी हत्या कर दी गई है. यह घटना जब हुई उस दौरान बड़े भाई की बेटी भी घर में मौजूद थी, लेकिन वह सुरक्षित है. 

मृतका के भाई पुखराज ने बताया कि घर में चोरी की वारदात होने की भी बात बताई. पीड़िता के भाई के मुताबिक, घर में तिजोरियों के ताले टूटे हुए हैं और घर में 2 लाख रुपये रखे हुए थे वह नहीं है.

पुलिस के लूट के नहीं मिले सबूत
मांगीलाल कुड़िया के दो बेटे और एक बेटी हैं. पुखराज और अशोक दोनों के मकान आसपास ही हैं. हत्याकांड पुखराज के घर में हुआ है, लेकिन अशोक के घर से किसी ने किसी को आते-जाते नहीं देख. 

परिजनों ने अंदेशा जताया है कि लूट के इरादे से किसी ने घर में घुसकर हत्या की है, लेकिन पुलिस को मौके से ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं. जिससे लूट की घटना का अंदाजा लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: पेपर लीक से भी जुड़े हैं तार? राजस्थान से क्या है बाबा भोले का कनेक्शन, लगता था स्पेशल भक्तों का दरबार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *