Fashion

Jodhpur Beautician Anita Chaudhary Murder Case Sardarpura Traders Association Protest Jat Yuva Manch Demand CBI investigation ANN


Jodhpur Anita Chaudhary Murder Case: राजस्थान के जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. इस बीच हत्याकांड को लेकर सोमवार (4 नवंबर) को जोधपुर सरदारपुरा व्यापारी संघ ने दोपहर एक बजे तक अपनी दुकानों को स्वेच्छा से बंद कर विरोध जाहिर किया. हत्या का आरोपी अब तक हाथ नहीं लगा है. जाट युवा मंच ने पुलिस की जांच को नाकाफी बताते हुए सीबीआई जांच की मांग रखी है. 

अनीता चौधरी के पति मनमोहन चौधरी अनीता चौधरी की फ्रेंड सुनीता सेन के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सामने आने के बाद इस हत्याकांड में कई नामी गिरामी लोगों के हाथ होने की आशंका अब जताई जा रही है. अनिता का शव आज भी एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. व्यापारियों और जाट समाज ने सोमवार को सरदारपुरा गोल बिल्डिंग पर धरना दिया. सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्य सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया है.

आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी की पत्नी का खुलासा

रविवार को हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी की पत्नी आबिदा परवीन ने संकेत दिए कि इस हत्याकांड में कुछ और लोग भी शामिल थे. आबिदा ने दावा करते हुए कहा कि वह खुद बेकसूर है और घटना वाले दिन वह अपनी बहन के यहां थी. इधर पुलिस और मृतका के परिजनों के बीच अभी गतिरोध कायम है. अनीता के शव का अब तक अंतिम संस्कार नहीं हुआ है. 

मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन अभी भी फरार

वहीं, मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मृतक के परिजन आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करने की बात कह रहे हैं. सर्व समाज द्वारा सोमवार को इस हत्याकांड के खिलाफ गोल बिल्डिंग चौराहा पर धरना दिया गया. साथ ही सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक सरदारपुरा बाजार बंद रखा गया.

आरोपी के गुजरात या महाराष्ट्र भागने की आशंका

अनीता हत्याकांड के करीब एक सप्ताह हो चुके हैं. इसके बावजूद अभी तक मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. सूत्रों का कहना है कि आरोपी गुलामुद्दीन राजस्थान से बाहर भाग गया है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी गुजरात या फिर महाराष्ट्र की ओर भागा होगा. वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी है.

मृतक अनीता चौधरी के बेटे राहुल चौधरी ने कहा, ”सर्व समाज से हम सहयोग चाहते हैं. अगर 24 घंटे में वह हमें सहयोग देते हैं तो ठीक है नहीं तो 24 घंटे बाद हम शव का निस्तारण करवा देंगे. मैं जीवन भर खाना नहीं खाऊंगा, पानी पर जीवन जिऊंगा. पुलिस ने अभी तक ना तो परिवार के लोगों से बात की है ना ही सहयोग मांगा है. हमें पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है, इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए.”

सीसीटीवी फुटेज में क्या?

आरोपी गुलामुद्दीन का 29 अक्टूबर का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वो अपनी एक्टिवा के साथ नजर आया. पुलिस को गुलामुद्दीन की एक्टिवा मिली है, जिससे एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. हालांकि बरामद फोन में कोई सिम नहीं था. फिलहाल पुलिस मोबाइल की पड़ताल कर रही है.

अनिता चौधरी का भी फुटेज मिला

इससे पहले रविवार को अनीता का दुकान से निकल कर रिक्शे में बैठते हुए जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. वह पीले सूट में हाथ में बैग लिए रिक्शे में बैठती नजर आ रही है. शव के पास से पुलिस को बैग बरामद नहीं हुआ. वहीं गुलामुद्दीन का भी सीसीटवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. इसमें वह एक्टिवा पर बैठकर जाता हुआ नजर आ रहा है. गुलामुद्दीन का फुटेज जोधपुर जंक्शन का है. यहां एक दुकान से उसने बैग भी खरीदा था. 

पुलिस अनीता की हत्या के पीछे गहनों की लूट बता रही थी, लेकिन 27 अक्टूबर को जब अनीता अपने पार्लर से निकली तो वो कोई गहना नहीं पहनी थी. वहीं अब घटना वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अनीता समान्य सलवार सूट में पार्लर से निकली और ऑटो में बैठते नजर आई. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब उसने गहने पहने ही नहीं थे तो गुलामुद्दीन ने क्या लूटने के लिए उसकी हत्या की? क्या इस हत्या के पीछे और कुछ वजह है? 

हालांकि, पुलिस की ओर से इस मामले में फिलहाल तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. सिर्फ आरोपी गुलामुद्दीन को जल्द पकड़ की बात कही जा रही है. बरामद शव लाल लहंगे और अन्य कपड़ों में मिला था. जबकि गायब होने के दौरान मृतका ने सलवार सूट पहना था. उसके कपड़े बदले हुए थे. अनिता से दुष्कर्म की आशंका भी जताई गई है.

ये भी पढ़ें:

‘जनता मन बना चुकी है कि…’, दौसा उपचुनाव को लेकर जनसभा में सचिन पायलट ने BJP को घेरा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *