Jodhpur Amy officer shot himself with service rifle in Rajasthan ANN
Rajasthan Amy Jawan Shot Dead: जोधपुर शहर के निकटवर्ती करवड़ स्थित नाग तालाब आर्मी एरिया में आर्मी नायक ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. गोली दिल को चीरते हुए आर पार हो गई और वह मौके पर ही ढेर हो गया.
पता लगने पर उसे तत्काल आर्मी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है. वह जोधपुर में पिछले डेढ़ साल से पदस्थ था. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया.
करवड़ थाने के एसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद स्थित बेलावड़ा बादीपुर का रहने वाला 35 वर्षीय राकेश कुमार मंडल पुत्र विकासचंद्र मंडल ने सोमवार की दोपहर में अपने कमरे में सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. इसका पता लगने पर उसे तत्काल मिलिट्री अस्पताल लाया गया. एसआई महेंद्र कुमार के अनुसार वह शादीशुदा था और पिछले डेढ़ साल से यहां नाग तालाब आर्मी एरिया में नायक के पद पर कार्यरत था.
घटना के वक्त उसके पास नायक भूपेंद्र गार्ड मौजूद थे. मगर लांस नायक बाद में खाना चले गए थे. वापस लौटने पर उन्होंने राकेश कुमार को आवाज लगाई थी. मगर कोई रिप्लाई नहीं आने पर कमरे पर जाकर देखा तो वह खून से लथपथ पड़ा था. फिर उसे तत्काल आर्मी अस्पताल ले जाया गया. सैन्य अधिकारियों को भी सूचित किया गया. आर्मी नायक राकेश कुमार ने अपने सीने के बायीं तरफ दिल के पास में खुद को गोली मारी. गोली दिल को चीरते निकल आर पार हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
एसआई महेंद्र कुमार के अनुसार नायक राकेश कुमार के आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है. किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की जानकारी पुलिस के पास नहीं है. शव का एमजीएच में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया. अग्रिम अनुसंधान जारी है.
इसे भी पढ़ें: ‘देश से माफी मांगें…’ सपा सांसद पर भड़के सीएम भजनलाल शर्मा, राणा सांगा के खिलाफ बयान की कड़ी निंदा की