Jodhpur AIIMS Gets Bomb Threat Rajasthan Police Bomb Squad Active
Jodhpur AIIMS Bomb Threat: राजस्थान के जोधपुर में AIIMS को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एम्स के डायरेक्टर को ईमेल के जरिए यह धमकी भेजी गई है. मामला संज्ञान में आने के बाद से ही जोधपुर पुलिस एक्टिव हुई और फायर डिपार्टमेंट और बम स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची. फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है और पूरे कैंपस के चप्पे-चप्पे पर जांच चल रही है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, राहत की खबर यह है कि परिसर में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है. हालांकि, पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही जांच को पूरा माना जाएगी. दूसरी ओर साइबर टीम धमकी भेजने वाले की ईमेल आईडी ट्रेस कर रही है.
यह भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर भड़के करणी सेना के राज शेखावत, बोले- ‘वो निर्लज्ज जहां दिखे वहीं…’