Jodhpur: 'कांग्रेस वाले इंदिरा गांधी को सम्मान दिलाना नहीं चाहते', मंत्री मदन दिलावर ने किया पलटवार
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Politics:</strong> राजस्थान विधानसभा में इंदिरा गांधी को दादी बोलने पर विपक्ष का धरना जारी है. नेताओं के आरोप- प्रत्यारोप की तल्ख टिप्पणियां भी सामने आ रही हैं. रविवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बजट घोषणाओं की समीक्षा के लिए जोधपुर पहुंचे. समीक्षा बैठक के बाद प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया से बातचीत की.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा, "कांग्रेस सरकार के दौरान कई घोटाले और भ्रष्टाचार हुए हैं. कई लोग जेल की हवा खा चुके हैं और अब कई लोगों की जेल जाने की बारी है."</p>
<p style="text-align: justify;">मदन दिलावर ने आगे कहा, "कांग्रेस को को शिकायत है कि इंदिरा रसोई योजना का नाम अन्नपूर्णा क्यों कर दिया. इंदिरा गांधी एक महापुरुष थीं. हम भी इंदिरा गांधी का सम्मान करते हैं. इंदिरा गांधी को अन्नपूर्णा देवी से भी बड़ा मानते हैं. लेकिन अशोक गहलोत इंदिरा गांधी को दादी मानने को तैयार नहीं हैं. हमारे एक नेता के दादी कहने पर अशोक गहलोत ने विरोध शुरू कर दिया."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंदिरा गांधी को दादी कहे जाने का मामला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कांग्रेस वाले इंदिरा गांधी को सम्मान देना नहीं चाहते हैं. राजमाता विजया राजे सिंधिया को अगर दादी कहें तो हमें खुशी होगी. दादी कहने में हमें कोई हर्ज नहीं है. लेकिन कांग्रेसी इंदिरा गांधी को दादी मां मानने को तैयार नहीं हैं."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अशोक गहलोत पर क्या बोले मदन दिलावर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि अशोक गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि सदन में 2 घंटे तक का हंगामा होता रहा और मुख्यमंत्री लटके झटके दिखाते हुए बोलते रहे. अशोक गहलोत ने कहा था कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लटके झटके पता नहीं कहां से सीख लिए. मदन दिलावर ने पलटवार करते हुए कहा कि अशोक गहलोत की पाठशाला नहीं थी, बीजेपी की पाठशाला है. </p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/Dh0ZHQ1yPTY?si=YxtLit32KH5NjibL" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="राजस्थान के झालावाड़ में 5 साल का मासूम बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/jhalawar-borewell-accident-5-years-child-prahlad-fell-into-borewell-while-playing-rescue-operation-underway-ann-2890751" target="_self">राजस्थान के झालावाड़ में 5 साल का मासूम बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी</a></strong></p>
Source link