Fashion

Jodhpur: बहला-फुसलाकर प्रेमिका ने पुराने प्रेमी को नागौर से बुलवाया, दोस्तों से करवाई पिटाई, जानें पूरा मामला



<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan News:</strong> जोधपुर का जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चा में है. कैंपस में मारपीट की घटना को सीसीटीवी ने रिकॉर्ड कर लिया है. उदय मंदिर थानाधिकारी सीताराम खोज ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. विश्वविद्यालय की छात्रा ने सहयोगी छात्रों के साथ मिलकर पुराने आशिक की पिटाई करवा दी. उन्होंने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका में अनबन हो गई थी. पुराना आशिक छात्रा से दोस्ती तोड़ने को तैयार नहीं था. छात्रा ने बातों में उलझाकर नागौर से पुराने आशिक और सीकर से दोस्तों को बुलाया.</p>
<p style="text-align: justify;">युवती के बुलावे पर युवक जोधपुर में पहुंचा. स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन युवती के दोस्त युवक का स्वागत करने को तैयार थे. दोस्तों ने बस स्टैंड पर युवक की पिटाई की. पिटाई के बाद गाड़ी में डालकर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय कैंपस ले गए. एक बार फिर युवक की कैंपस में बेरहमी से पिटाई की गई. घटना की जानकारी पुलिस चौकी में दी गई. हेड कांस्टेबल किशोर सिंह गाड़ी लेकर पहुंचे. यूनिवर्सिटी से बाहर निकलने वाले रास्ते को गाड़ी तिरछी लगाकर बंद कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>युवती के छह दोस्तों ने की पिटाई</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गाड़ी का सायरन सुनकर बदमाश भागने की फिराक में थे. हेड कांस्टेबल किशोर सिंह ने किसी को भागने का रास्ता नहीं छोड़ा था. पुलिस ने 6 युवकों समेत युवती को हिरासत में लिया. मौके से चार स्कॉर्पियो गाड़ियां जप्त भी गई. युवक की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है. &nbsp;उदय मंदिर थाना अधिकारी सीताराम खोज ने बताया कि पुलिस की सजगता से बड़ा हादसा टल गया. बदमाश युवक को बस स्टैंड से अगवा करके विश्वविद्यालय कैंपस में पहुंचे थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आशिक को सिखाया कड़ा सबक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने युवक के साथ मारपीट की. हेड कांस्टेबल किशोर सिंह की सजगता से बड़ा हादसा टल गया. विधि संकाय के डीन सुनील आसोपा ने बताया कि विश्वविद्यालय में कुलपति से सुरक्षा की मांग की जा चुकी है. घटना के समय विश्वविद्यालय गेट पर सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं थे.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि विधि संकाय की घेराबंदी के लिए दीवार बनाने का काम शुरू हुआ था. अन्य विभागों के छात्रों की आपत्ति की वजह से काम अधूरा रह गया. शाम के समय विधि संकाय सुनसान रहता है. ऐसे में बदमाश युवक को लेकर आए. असामाजिक तत्व भी शाम को परिसर में घूमते रहते हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के लिए एक बार फिर विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखेंगे.&nbsp;</p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/R2buXQ0oSZQ?si=39aqUAd1oQ1jdqmd" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी कुमार विश्वास की बेटी अग्रता, जानें क्या करते हैं पति?" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/kumar-vishwas-daughter-agrta-sharma-pavitra-khandelwal-wedding-in-udaipur-ann-2895566" target="_self">उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी कुमार विश्वास की बेटी अग्रता, जानें क्या करते हैं पति?</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *