Jodhpur: किसानों को भी है मानसून का बेसब्री से इंतजार, खरीफ फसल की बुवाई का लक्ष्य तय
<p style="text-align: justify;"><strong>Agriculture News:</strong> राजस्थान में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. चिलचिलाती धूप में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों के साथ किसानों को भी मानसून का बेसब्री से इंतजार है. खरीफ फसल की बुवाई को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. किसान खेतों की साफ सफाई के साथ जुताई भी कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि समय पर बरसात होने से खरीफ फसलों की बुवाई हो सकेगी. </p>
<p style="text-align: justify;">कृषि विस्तार विभाग की ओर से जिले में खरीफ फसल की बुवाई का लक्ष्य तय कर लिया गया है. समय पर मानसून के आगमन से ज्यादातर किसान बाजरे की बुवाई करेंगे. कृषि विस्तार विभाग के अधिकारियों का कहना है कि समय पर मानसून के पहुंचने से खरीफ फसल की बुआई का लक्ष्य और भी बढ़ाया जा सकता है. किसान संघ के तुलसाराम सीवर ने बताया कि जोधपुर फलोदी जिले में खरीफ की फसल लगभग 14 लाख हेक्टेयर में होगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जोधपुर में खरीफ की बुवाई का लक्ष्य </strong></p>
<p style="text-align: justify;">फसल बुवाई लक्ष्य<br />कपास 80000<br />मुंगफली 160000<br />मूंग 280000<br />बाजरा 450000<br />ग्वार 150000<br />मोठ 70000<br />ज्वार 40000<br />तिल 20000<br />अरंडी 30000<br />अन्य 40000<br />कुल 1300000</p>
<p style="text-align: justify;">(बुआई लक्ष्य हेक्टेयर में, स्रोत- भारतीय किसान संघ)</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बाड़मेर जिले में खरीफ का आंकड़ा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फसल बुवाई लक्ष्य हेक्टेयर</p>
<p style="text-align: justify;">मुंगफली 5250 हेक्टेयर<br />मूंग 7500 हेक्टेयर<br />बाजरा 92950 हेक्टेयर<br />ग्वार 11908 हेक्टेयर<br />तिल 10815 हेक्टेयर<br />अरंडी 55115 हेक्टेयर<br />अन्य 9000 हेक्टेयर</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="बजट में मेवाड़ को सौगात? आदिवासियों के लिए सेना में भर्ती समेत इन मांगों पर सीएम भजनलाल ने जताई सहमति" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-budget-2024-demands-for-mewar-cm-bhajan-lal-sharma-meeting-ann-2719307" target="_self">बजट में मेवाड़ को सौगात? आदिवासियों के लिए सेना में भर्ती समेत इन मांगों पर सीएम भजनलाल ने जताई सहमति</a></strong></p>
Source link