News

Job Poster With Endless Perks At Singapore Restaurant Attracts Internet People High Paid Job


रेस्टोरेंट ने निकली ऐसी नौकरी, सैलरी बोनस और सुविधाएं सुनकर कॉरपोरेट जॉब वालों के भी खड़े हो गए कान

रेस्टोरेंट द्वारा निकाले गए जॉब ऑफर का पोस्टर.

Job Poster Of A Restaurant Offering Endless Perks Viral: हर किसी की दिली तमन्ना होती है कि, वह किसी ऐसी जगह काम करे, जहां अच्छी सैलरी के साथ-साथ उसे वो सब सुविधाएं मिले, जो उसे स्पेशल फील करवाएं, लेकिन हर किसी की किस्मत में  ऐसी नौकरी लिखी हो, ये जरूरी नहीं. हर कोई अच्छी कंपनी के साथ-साथ मोटी सैलरी वाली सुविधाओं से लेस नौकरी की ख्वाहिश रखता है. कोई ज्यादा सैलरी के लिए, तो कोई अच्छी कंपनी की चाहत में रहता है, ऐसे लोगों को सदमा देने वाला जॉब ऑफर एक रेस्टोरेंट (Restaurant) ने दिया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय (trending news) बना हुआ है.

दरअसल, सिंगापुर (Singapore) के एक रेस्टोरेंट द्वारा निकाली गई नौकरी इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है, जिसमें वेतन के अलावा ऐसी शानदार सुविधाएं दी गई हैं, जिसके बारे में जानकर खुद को कामयाब समझने वाले लोग भी एक बार शरमा जाएं. बताया जा रहा है कि, सिंगापुर के इस रेस्टोरेंट को सर्विस क्रू और किचन क्रू की जरूरत है, जो पार्ट टाइम नौकरी करने वालों को इतनी सैलरी दे रहे हैं, जिसके बारे में आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते, जरा सोचिए कि अगर पार्ट टाइम वाले को इतना फायदा है तो फुल टाइम करने वाले की सैलरी क्या होगी. यकीनन सुनकर या तो आपको खुशी होगी या फिर जेलेसी.

यहां देखें पोस्ट

बताया जा रहा है कि, रेस्टोरेंट पार्ट टाइम सर्विस क्रू को प्रति घंटे के हिसाब से करीब 826 रुपये से 1240 रुपये के बीच पेमेंट देगा, जबकि फुल टाइम सर्विस क्रू को 2750 डॉलर से 3300 डॉलर देने को तैयार है. इतना ही नहीं रेस्टोरेंट इसके साथ ही कर्मचारी को अच्छी-खासी सुविधाएं दे रहा है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यही नहीं कर्मचारी को स्टाफ अलाउंस के साथ ही एडिशनल मील अलाउंस भी मिलेगा. इसके अलावा मेडिकल बेनिफिट्स और हेल्थ टेस्ट की सब्सिडी व सालाना डेंटल बेनिफिट्स और दांतों से जुड़ी हर समस्या का इलाज भी मुफ्त में कराया जा सकता है. 

सुविधाएं यही खत्म नहीं होती है, कर्मचारी को एनुअल इंक्रीमेंट यानी सालाना वेतन में बढ़ोत्तरी के साथ ही छुट्टियों में भी कई हद तक फायदा मिलेगा. कंपनी परफॉर्मेंस और अटेंडेंस के हिसाब से साल में 2 बार बोनस भी देगी. यही नहीं अगर कर्मचारी पढ़ाई कर रहा है या करना चहता है तो रेस्टोरेंट इसके लिए भी स्पॉन्सर करेगा, यानि काम के साथ-साथ पढ़ाई भी और वो भी बिल्कुल फ्री. यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट का विज्ञापन धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *