Fashion

Job In Israel 202 Workers Online Application Accepted From Basti ANN


Basti News: इजरायल जाने वाले कुशल कारीगरों का मेडिकल कराया जा रहा है. बस्ती से लगभग 600 कुशल कारीगरों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. 202 श्रीमिकों के आवेदन स्वीकार किए गए. अब बस्ती डिपो की बस से 30 जनवरी को राजधानी लखनऊ के अलीगंज आईटीआई कॉलेज भेजे जाएंगे. जिलाधिकारी ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देशित कर दिया है. इजराइल और हमास के बीच पिछले कई महीनों से युद्ध हो रहा. युद्धग्रस्त इजरायल ने भारत सरकार से लगभग एक लाख मजदूरों की मांग की है.

बस्ती से इजरायल जाने के लिए 202 श्रमिकों का चयन

बताया जा रहा है कि नौकरी का प्रस्ताव इंफ्रास्ट्रक्चर को हुए नुकसान के कारण इजरायल सरकार ने दिया है. उत्तर प्रदेश से लगभग 10 हजार मजदूरों को नौकरी के लिए इजरायल भेजने की तैयारी है. इजरायल जानेवाले मजदूर कम से कम एक वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर काम करेंगे. भारतीय श्रमिकों को प्रति माह 1 लाख 37 हजार 260 रुपए इजरायल की सरकार देगी. पूरे प्रदेश से कुशल श्रमिकों का चयन किया जा रहा है. सेरेमिक टाइल्स, प्लास्ट्रिंग, फ्रेम वर्क, शटरिंग कारपेंटर और आयरन बिल्डिंग के क्षेत्र में दक्षता रखनेवाले श्रमिकों को इजरायल भेजा रहा है.

परिवहन विभाग को बसों की व्यवस्था करने का निर्देश

हर जिले के श्रमिकों से पोर्टल पर आवेदन मांगे गए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से लखनऊ में इजरायल जाने वाले मजूदरों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. प्रत्येक जिले से निश्चित तारीख पर परिवहन विभाग श्रमिकों को लखनऊ में अलीगंज स्थित आईटीआई कॉलेज स्क्रीनिंग के भेज रहा है. बस्ती जनपद से भी 202 श्रमिक 30 जनवरी को लखनऊ रवाना होंगे. जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने परिवहन विभाग को श्रमिकों के लिए बसों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. उप श्रम आयुक्त बृजमोहन शर्मा ने बताया कि इजरायल जाने की शर्त बताई है. उन्होंने कहा कि आवेदन की स्वीकृति के बाद श्रमिकों का वैध पासपोर्ट और मेडिकल रूप से फिट होना अनिवार्य है. स्क्रीनिंग के बाद श्रमिक इजरायल जा पाएंगे. 

UP News: पराली और गोबर बनेगा किसानों की अतिरिक्त आय का जरिया, जानें- क्या है सरकार का प्लान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *