JNUSU Elections CRJD students raised Jai Shri Ram flew slogans in JNU day before voting
Delhi JNU News: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 22 मार्च 2024 को छात्र संघ (JNUSU Election 2024) के अलग-अलग पदों के लिए वोट (Voting) डाले जाएंगे. सूचना के मुताबिक मतदान से एक दिन जेएनयू कैंपस में माहौल खराब करने की कोशिश हुई है. सूचना के मुताबिक छात्र राजद ( CRJD ) नेताओं और समर्थकों ने ‘हवा में उड़ गए जय श्री राम’ के नारे लगाए हैं. इस घटना के बाद से कैंपस में तनाव का माहौल है.
सूचना के मुताबिक फोटो में CRJD अध्यक्ष अफरोज आलम अपने हाथों में पार्टी चिह्न लालटेन नजर आ रहे हैं. डफली पर भी छात्र इकाई का नाम लिखा नजर आ रहा है. फिलहाल.अफरोज आलम इस बाबत बात नहीं कर रहे हैं.
जेएनयू में चार साल बाद छात्रसंघ (JNUSU ) चुनाव होने वाले हैं. 22 मार्च 2024 को वोटिंग होगी. मतदान के बाद 24 मार्च को अध्यक्ष समेत सभी पदों पर जीते हुए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा. ऐसे में चुनाव के मौके पर इस तरह के बयान और प्रचार की जानकारी मिलना, माहौल को खराब करने जैसा है.
Delhi: ‘दिल्ली के CM कर रहे कानून का अपमान, अरविंद केजरीवाल जिस तरह से…’, BJP नेता का दावा