Fashion

JNU Student union elections left wins president and vice president post


JNUSU Elections 2024: दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र संघ चुनाव में प्रेसिडेंड और वाइस प्रेसिडेंट पोस्ट पर लेफ्ट के कैंडिडेट की जीत पक्की हो गई है. लेफ्ट के धनंजय को प्रेसिडेंट पोस्ट पर और अविजीत घोष को वाइस प्रेसिडेंट सीट पर जीत लगभग तय है. बता दें कि शुरुआती रुझानों में सभी चारों सीट पर एबीवीपी आगे चल रही थी लेकिन आखिरी रुझान में लेफ्ट ने सभी पदों पर वापसी कर ली. 

बता दें, जेएनयू छात्र संघ चुनाव की मतगणना के दौरान ही लेफ्ट समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा था. लेफ्ट के उम्मीदवारों की बढ़त बनती देख छात्र ‘पूरा कैंपस लाल है’ के नारे लगाते रहे.  अब तक 5336 बैलट की गिनती हो चुकी है. इसके मुताबिक प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए बिस्वजीत मांझी को (BAPSA) को 282 वोट, धनंजय (लेफ्ट) को 2424 वोट और उमेश चंद्र अजमीरा (ABVP) को 1618 वोट मिले हैं.

करीब 800 वोटों का दिख रहा अंतर 
वहीं, वाइस प्रेसिडेंट के लिए चुनाव लड़ रहे लेफ्ट के अविजीत घोष को 2233 वोट मिले हैं जबकि एबीवीपी की दीपिका शर्मा को 1438 वोट मिले हैं. वहीं, मोहम्मद अनस (BAPSA) के खाते में 463 वोट पड़े हैं.

इन दो सीटों पर भी लेफ्ट की जीत पक्की
छात्र संघ चुनाव में जनरल सेक्रेटरी की सीट पर खड़े हुए अर्जुन आनंद (ABVP) को 1874 वोट, प्रियांशी आर्या को (BAPSA, लेफ्ट का समर्थन) को 2674 वोट मिले हैं. वहीं, जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए चुनाव लड़ रहे गोविंद डांगी (ABVP) को 1995 वोट मिले हैं जबकि मोहम्मद साजिद को (लेफ्ट) उनसे कहीं आगे हैं. उन्हें  2386 लोगों ने वोट दिया है. इसके अलावा रूपक कुमार सिंह (BAPSA) को  492 वोट मिले हैं. एक समय ऐसा था जब लेफ्ट के प्रत्याशी एबीवीपी के कैंडिडेट से कई वोटों से पीछे चल रहे थे लेकिन रात होते-होते रुझान साफ हुए तो एबीवीपी के प्रत्याशी रेस में पिछड़ गए. 

ये भी पढ़ें- Delhi: एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ी नाइजीरियाई नागरिक की चालाकी! 4 करोड़ के सोने के साथ किया गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *