Sports

J&K विधानसभा एग्जिट पोल : कांग्रेस-NC के साथ ने दिखाया रंग, सबसे ज्‍यादा सीटों का अनुमान


Latest and Breaking News on NDTV

एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल, 23 अन्‍य बिगाड़ सकते हैं समीकरण 

एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में भाजपा इन चुनावों में 24 से 34 सीटें जीत सकती हैं. वहीं कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस गठबंधन को 35-45 सीटें मिल सकती हैं. इसके साथ ही पीडीपी को 4-6 सीटें दी गई हैं. हालांकि अन्‍य के खाते में इस एग्जिट पोल ने 8 से 23 सीटें जाने का अनुमान जताया है. 

पार्टी सीटें 
भाजपा 24-34 
कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस 35-45
पीडीपी 4-6
अन्‍य 8-23

इंडिया टुडे-सी वोटर ने कांग्रेस-NC को दी 40-48 सीटें 

इंडिया टुडे-सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के गठबंधन को सबसे ज्‍यादा सीटें दी गई हैं. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 27-32, कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 40-48, पीडीपी को 6 से 12 और अन्‍य को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

पार्टी सीटें 
भाजपा 27-32 
कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस 40-48 
पीडीपी 6-12 
अन्‍य 6-11 

पीपुल्‍स पल्‍स का कांग्रेस-NC की सरकार बनाने का अनुमान

पीपुल्‍स पल्‍स ने भाजपा को बीजेपी 23-27 सीटें दी हैं तो कांग्रेस- नेशनल कॉन्‍फ्रेंस गठबंधन को 46-50 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. हालांकि पीडीपी काफी पिछड़ गई है. पीडीपी को पीपुल्‍स पल्‍स ने 7-11 सीटें दी हैं तो अन्‍य को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. 

पार्टी सीटें 
भाजपा 23-27
कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस 46-50
पीडीपी 7-11
अन्‍य 4-6

दैनिक भास्‍कर के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस-NC आगे 

वहीं दैनिक भास्‍कर के अनुमान के मुताबिक, भाजपा को 20 से 25 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस-नेशनल कॉनफ्रेंस को 35-40 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही पीडीपी को 4-7 और अन्‍य को 12 से 16 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. 

पार्टी  पार्टी 
भाजपा 20-25
कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस 35-40
पीडीपी 4-7
अन्‍य 12-16 

2014 में सबसे बड़ी पार्टी थी पीडीपी 

जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा चुनाव 2014 में भाजपा को 25 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि इस चुनाव में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 28 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस को 12 और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 15 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि पोल ऑफ पोल्‍स में वहीं नतीजे आए थे जिसकी भविष्‍यवाणी की गई थी. पोल ऑफ पोल्‍स ने भाजपा को 24, कांग्रेस को 8, नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 11, पीडीपी 37 और अन्‍य को 7 सीटें दी गई थीं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इन चुनावों में करीब 63 फीसदी मतदान 

जम्मू-कश्‍मीर में तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्‍टूबर को मतदान हुआ. जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के बयान के मुताबिक, तीनों चरणों में कुल 63.45 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो हाल ही के लोकसभा चुनावों में दर्ज मतदान से अधिक है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण के मतदान में करीब 61.38 प्रतिशत, दूसरे चरण में करीब 57.31 प्रतिशत और अंतिम चरण में करीब 69.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जम्मू कश्मीर विधानसभा में 75 वर्षों से मताधिकार से वंचित पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों, वाल्मीकि और गोरखाओं ने पहली बार मतदान किया है. 

केंद्रशासित प्रदेश में 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार मतदान हुआ है. अब लोगों को इस बात का इंतजार है कि जम्‍मू-कश्‍मीर की सत्ता पर कौन काबिज होने जा रहा है. 

चार बड़ी पाटियां मैदान में 

इन चुनावों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन है, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भाजपा अन्य प्रमुख दावेदारों में से हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्‍प होगा कि इस चुनाव में जम्‍मू-कश्‍मीर की जनता किस पार्टी पर अपना विश्‍वास जताती है. 

87 लाख से ज्‍यादा मतदाता 

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में 42.6 लाख महिलाओं सहित कुल 87.09 लाख मतदाता हैं. हरियाणा और जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्‍टूबर को आएंगे. 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कुल 114 सीटें हैं और 24 सीटें पाक अधिकृत कश्‍मीर के लिए हैं. ऐसे में 90 सीटों पर मतदान हो रहा है. 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *