News

J&K Assembly begins BJP likely to create ruckus over the special status bill passed yesterday Article 370


Jammu Kashmir Assembly Latest News: जम्मू कश्मीर विधानसभा में गुरुवार (7 नवंबर 2024) को काफी हंगामा हुआ. आर्टिकल 370 पर हाथापाई की भी नौबत आ गई. इस दौरान पोस्टर भी फाड़े गए. हंगामे पर सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि, सुबह 10:20 बजे एक बार फिर से सदन की कार्यवाही शुरू की गई, लेकिन भाजपा विधायकों का हंगामा जारी रहा जिसे देखकर स्पीकर ने सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित करने का फैसला किया.

लांगेट के विधायक शेख खुर्शीद सदन में एक पोस्टर लेकर पहुंच गए थे, जिसमें आर्टिकल 370 की बहाली की मांग की गई थी. इस पोस्टर को देखकर बीजेपी के विधायक भड़क गए और उन्होंने उनके हाथ से उस पोस्टर को छीन लिया. इस दौरान हाथापाई की नौबत आ गई. बीजेपी विधायकों ने शेख खुर्शीद के हाथ से पोस्टर लेकर उसे फाड़ दिया. इसके बाद बीजेपी एमएलए ने जमकर हंगामा किया.

बीजेपी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर लगाया आरोप

भारतीय जनता पार्टी के नेता रवींद्र रैना ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 अब इतिहास बन गया है. उमर अब्दुल्ला सरकार पाकिस्तान का हौंसला बढ़ा रही है. 370 ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद और पाकिस्तान की मानसिकता को जन्म दिया. ऐसे में 370 के प्रस्ताव को गैर संवैधानिक तरीके से विधानसभा में लाकर चोरों की तरह छिपकर जल्दबाजी में पेश करना दिखाता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दोबारा जम्मू कश्मीर में हालात खराब करना चाहती है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने भारत माता की पीठ पर खंजर घोंपा है. 

पोस्टर देखकर भड़के बीजेपी विधायक

आर्टिकल 370 को हटाने को लेकर सरकार की तरफ से पास बिल से गुस्साई भीड़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी. इसी दौरान लंगेट विधानसभा सीट से अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख  सदन में आर्टिकल 370 को हटाने से जुड़ा बैनर दिखाने लगे. इसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. बैनर दिखाए जाने का बीजेपी नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील  शर्मा ने विरोध किया. हंगामा बढ़ने पर बीच बचाव के लिए मार्शल को आना पड़ा. इसके बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई. बता दें कि खुर्शीद अहमद शेख बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई हैं.

ये भी पढ़ें

मिशिगन के मुसलमानों का हैरिस से हुआ मोहभंग, मिडिल ईस्ट में मची हिंसा बनी कारण





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *