Fashion

Jitu Patwari on Indian Wrestler Vinesh Phogat enters Finals in Paris Olympics 2024 | ओलंपिक के फाइनल में पहुंचीं विनेश फोगाट, जीतू पटवारी ने की तारीफ बोले


MP News: पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक महिला 50 किग्रा कुश्ती के सेमीफाइनल मैच में क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 हराकर फाइनल में पहुंच गईं हैं. इससे पूरा देश गौरांवित महसूस कर रहा है. विनेश फोगाट की इस सफलता पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह फ़ाइनल में शानदार प्रदर्शन करे और भारत को स्वर्ण पदक जीतने में क़ामयाब बनाएं.

सोशल मीडिया एक्स पर कमलनाथ ने लिखा, ”पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को 50kg वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुँचने पर बहुत बहुत बधाई.ओलिंपिक के इतिहास में पहली बार भारत की महिला पहलवान फाइनल में पहुंची है. विनेश फोगाट के इस प्रदर्शन पर पूरे देश को गर्व है, ख़ासकर जिन परिस्थितियों में उन्हें ओलंपिक की तैयारी करनी पड़ी और अत्यंत मानसिक संघर्ष से गुज़रना पड़ा, वह इतिहास में दर्ज हो गया है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह फ़ाइनल में शानदार प्रदर्शन करे और भारत को स्वर्ण पदक जीतने में क़ामयाब बनाएं.”

वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिला पहलवान की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि आज हर देशवासी गौरवान्वित है.

जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”महिला कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश ने इतिहास रच दिया है!आज हर देशवासी गौरवान्वित है, साथ ही जिन लोगों ने हमेशा इन बेटियों की राह में कांटे बिछाए हैं, उम्मीद है वे कम से कम इन बेटियों से सबक लेंगे.विनेश आप पर पूरे देश को गर्व है!”

पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक महिला 50 किग्रा कुश्ती के सेमीफाइनल मैच में क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 हराकर पदक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं हैं. उन्होंने इससे पहले ओलंपिक खेलों में बड़ा उलटफेर करते हुए अब तक अपराजेय मौजूदा चैम्पियन युई सुसाकी को शिकस्त देने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

ये भी पढ़ें- इंदौर निगम फर्जी बिल घोटाले के खिलाफ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *