Fashion

Jitu Patwari Claims 57 Congress Leaders Joined BJP only 7 Active Kamal Nath Nakul Nath ANN


Jitu Patwari on BJP: छिंदवाड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ ने मंगलवार 26 मार्च को नामांकन जमा किया. नामांकन जमा करने के बाद श्याम टॉकीज प्राचीन राम मंदिर से तीन किलोमीटर तक रोड शो निकला. रोड शो बस स्टैंड पहुंचा, जहां जनसभा का आयोजन किया गया. 

जनसभा में पूर्व सीएम कमलनाथ, नकुलनाथ, अलका नाथ, प्रिया नाथ, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मौजूद रहे. जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘नौजवानों का जोश देखकर मेरा दो किलो खून बढ़ गया.’ वहीं, जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जम कर निशाना साधा.

जीतू पटवारी ने बीजेपी पर साधा निशाना
जनसभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि साल बीजेपी ने 2014 में दो करोड़ रोजगार की बात कही थी, काला धन और 15-15 लाख रुपए की बात की थी आए क्या? नहीं आए. किसानों की आय दोगुनी हुई क्या? 2023 के विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि बहनों के खाते में 3000 रुपये आएंगे, मिले क्या? नहीं.’

जीतू पटवारी ने आगे कहा, ‘इसी चुनाव में कमलनाथ ने किसानों से कहा कि 3000 रुपये गेहूं का दाम दूंगा. बीजेपी इग्नोर कर रही थी, जब बीजेपी का वचन पत्र आया तो उन्होंने कहा कि 3100 रुपये धान के दाम देंगे, मिले क्या? 2700 रुपये गेहूं की बात की थी. मोदी की गारंटी सब बेकार है. 450 रुपये का गैस सिलेंडर मिलेगा, मिल रहा है क्या? नहीं. 

‘BJP उम्मीदवार के चरित्र को पूरा छिंदवाड़ा जानता है’
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में छिंदवाड़ा को जाना जाता है. एक परिवार का वह व्यक्ति जो अपने बच्चों के भविष्य के लिए घर बनाता है, दुकान, मकान और संपत्ति इकट्ठा करता है. कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के लिए उस बाप की तरह काम किया जो अपने बच्चों के भविष्य के लिए करता है. छिंदवाड़ा को लेकर उनका समर्पण है. हर कैबिनेट में छिंदवाड़ा के लिए कुछ न कुछ होता था. 

बीजेपी की सरकार ने चंदा लिया और कंपनियों को धंधा दिया. पटवारी ने कहा कि कांग्रेस की ईमानदारी पर प्रश्न चिन्ह नहीं लगा सकी बीजेपी सरकार. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी के चरित्र को पूरा छिंदवाड़ा जानता है. पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा कि कांग्रेस के 57 नेता बीजेपी में गए, मैंने कुछ दिनों पहले लिस्ट देखी तो पता चला कि इन 57 नेताओं में से राजनीतिक रूप से 7 ही जिंदा हैं, बाकी सब मर गए.

‘कोरोना काल में नहीं पड़ी इंजेक्शम और ऑक्सीजन की कमी’
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘मैं अपनी हर सभा में कहता हूं कि नाथ परिवार और छिंदवाड़ा के लोगों का राजनीतिक नहीं पारिवारिक संबंध है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कैंसर और ब्रेन और हार्ट का डिपार्टमेंट नहीं है. इसकी जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी है. मैं आप लोगों को याद दिलाना चाहता हूं, जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थाली और ताली बजाने का काम कर रही थी, तब छिंदवाड़ा में पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था थी. कोरोना संक्रमण काल में देश में छिंदवाड़ा एकमात्र ऐसा जिला था, जिसमें इंजेक्शन की कमी नहीं आई.’

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘छिंदवाड़ा की अलग पहचान है. आप दुनिया में जहां जाएं, वहां सीना ठोक कर कह सकते हैं कि छिंदवाड़ा से आए हैं. मैंने पूरी जवानी यहां लगा दी. जिस पातालकोट में लोगों को आटा नहीं मिला था. लोग सीमित कपड़े पहनते थे. अब वे जींस टीशर्ट में घूमते हैं. नौजवानों ने वो पुराना पातालकोट नहीं देखा.’

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साधा निशाना
वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर बरसे. उमंग सिंघार ने कहा, ‘नेता नहीं, अब तो सिंधिया गद्दार हो गए हैं. जब मैंने बात की सिंधिया से कि आप क्या चाहते हो? बोले मैं लोकसभा चुनाव हार गया, मेरे से 27 नंबर की कोठी छीन ली जाएगी. मैं कहां रहूंगा?’ 

सिंघार ने कहा कि एक कोठी के कारण आपने कांग्रेस को धोखा दे दिया. झांसी के लोग ग्वालियर के महाराज को आज भी गद्दार कहते हैं. मुझे भी खरीदने की कोशिश की गई, 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर आया, लेकिन मैं सच्चा आदिवासी हूं, कांग्रेस को नहीं छोड़ा. 

यह भी पढ़ें: Nakul Nath Assets: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं नकुलनाथ लेकिन नहीं है कोई कार, जानें प्रॉपर्टी का पूरा ब्योरा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *