Jitan Ram Manjhi Targeted Those Who Raised Questioned on Bihar CM Nitish Kumar Mental State
Jitan Ram Manjhi News: बिहार में आरजेडी और कांग्रेस समेत विपक्ष के अन्य दल सीएम नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर कई बार सवाल उठा चुके हैं. एक बार फिर इसको लेकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है. गुरुवार (20 मार्च, 2025) को एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान अपने प्रधान सचिव दीपक को कुछ इशारा करने लगे. इस पर सियासत तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम का वीडियो शेयर करते हुए नीतीश कुमार पर विपक्ष के नेता हमला कर रहे हैं. ऐसे नेताओं को अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने करारा जवाब दिया है.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा, “बिहार सहित देश का अपमान करने वाले लोग बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पर सवाल उठा रहे हैं. वैसे लोगों को मैं बता दूं कि लालू जी एंड कंपनी ने हमारे बिहार राज्य के नाम को गाली बना दिया था पर नीतीश कुमार जी ही हैं जिन्होंने बिहार को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाया. एक तरफ जहां लालू जी के शासनकाल को याद कर बिहार के लोग थर्रा जाते हैं वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार जी कल भी बिहार के चहेते थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे. नीतीश कुमार बिहार के सम्मान हैं.”
लालू के साथ संजय यादव ने भी किया हमला
मुख्यमंत्री के वीडियो को शेयर करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने तंज कसा है. एक्स पर लिखा, “राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान.” उधर आरजेडी सांसद संजय यादव ने एक्स पर लिखा, “CM के संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अगर चंद सेकंड के लिए भी मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर, सतर्क और सचेत नहीं है तो यह गंभीर मामला है.”
बिहार सहित देश का अपमान करने वाले लोग बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पर सवाल उठा रहें हैं।
वैसे लोगों को मैं बता दूँ कि लालू जी एंड कंपनी ने हमारे “बिहार” राज्य के नाम को गाली बना दिया था पर नीतीश कुमार जी ही हैं जिन्होंने बिहार को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाया।…
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) March 20, 2025
इंडियन यूथ कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, “नीतीश कुमार ना राष्ट्र का ना राष्ट्रगान का, ना ही जन गण के मन का सम्मान कर रहे हैं. आपको बता दें ये 14 करोड़ बिहारवासियों के भाग्य विधाता हैं. क्या नीतीश कुमार अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं? अगर हां तो फिर सरकार कौन चला रहा है? क्योंकि राष्ट्रगान हो रहा है और ये जनाब मस्ती में इधर-उधर ताककर गप्प मार रहे हैं. बेशर्म जैसे मुस्कुरा रहे हैं. चचा कुर्सी छोड़िए, इस्तीफा दीजिए और बिहार एवं देश का अपमान बंद कीजिए.”
यह भी पढ़ें- ‘राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’, लालू यादव का CM नीतीश कुमार पर हमला