Fashion

Jitan Ram Manjhi statement on law and order Tejashwi Yadav and Nitish Kumar ann


Jitan Ram Manjhi: रोहतास जिला के सासाराम में केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शुक्रवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरजेडी के साथ जाकर नीतीश कुमार जीवन में दो बार गलती कर चुके हैं. अब यह तीसरी बार यह गलती नहीं करेंगे. वहीं, इस दौरान बोलते-बोलते उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि हम लोग महागठबंधन के लोग हैं.

नीतीश कुमार को लेकर बोले जीतन राम मांझी 

बता दें कि जीतन राम मांझी आज कई कार्यक्रम में भाग लेने सासाराम पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार में परिपक्वता आई है. वह दो बार आरजेडी के साथ जाकर खामियाजा भुगत चुके हैं. अब वह आगे कभी ऐसी गलती नहीं करेंगे. यह उनकी अच्छी सोच है और यह बात वह बार-बार दोहराते रहते हैं. वहीं, तेजस्वी यादव कुशवाहा समाज को साथ आने की बात कह रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि वह सिर्फ थेथरई कर रहे हैं. जनता ने उन्हें कई साल तक मौका दिया, लेकिन आज भी दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक की स्थिति नहीं सुधरी है.

लॉ एंड आर्डर पर जीतन राम मांझी का जवाब

वहीं, बढ़ते क्राइम पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रोहतास जिला हो या बिहार हो अपराध बढ़ गए हैं. कुछ घटनाएं बढ़ी हैं. इसके पीछे कहीं ना कहीं हमको कुछ राजनीतिक गंध भी लगती है. कुछ इस तरह से बढ़ जाना और घट जाना यह पचता नहीं है. वैसे तो 14 करोड़ की आबादी है अपराधिक फ्री होना संभव नहीं है. छोटी-मोटी घटनाएं हो सकती हैं, लेकिन एक बार जरूर है और नीतीश कुमार को इसके लिए सराहना करते हैं कि घटना होने के तुरंत बाद कार्रवाई करते हैं. इसके लिए एसआईटी का गठन कर या कोई अन्य प्रक्रिया अपना कर उसका खुलासा करते हैं. लॉ एंड आर्डर को लेकर बिहार सरकार सजग है. इसको लेकर अधिकारियों का तबादला किया गया है और डीजीपी को भी बदला गया है.

ये भी पढे़ं: Land Survey: जमीन सर्वे पर छिड़ी राजनीतिक बहस, विपक्ष के आरोप पर नीतीश सरकार का आया जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *