Fashion

Jitan Ram Manjhi Remembered An Old Incident And Tribute Death Of Sahara Subrata Roy


पटना: लंबे समय से बीमार रहने के कारण सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत राय (Sahara Subrata Roy) का मंगलवार (14 नवंबर) की रात मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. सुब्रत राय का बिहार से खास संबंध रहा है. इस घटना के बाद कई राजनीतिक दिग्गज सुब्रत राय से संबंधित वाकया याद कर रहे हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सुब्रत राय से संबंधित एक वाकया याद कर एक्स पर ट्वीट किया है. उन्होंने बुधवार को लिखा कि जब वो बिहार सरकार में एससी-एसटी कल्याण मंत्री मंत्री थे तो सहारा प्रमुख सुब्रत राय ने कॉल किया था.

‘पहले तो मुझे लगा कि उनका कोई काम होगा’

जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा कि ‘मैं एससी-एसटी कल्याण मंत्री था मुझे मेरे पीए ने बताया कि सहारा प्रमुख सुब्रत राय आपसे बात करना चाहते हैं, पहले तो मुझे लगा कि उनका कोई काम होगा पर उन्होने बात के दौरान सीधे तौर पर कहा कि बिहार के एससी-एसटी समाज के बेहतरी के लिए सहारा परिवार आपके साथ है सहारा सुब्रत सुब्रत राय को श्रद्धांजली.’

सुब्रत रॉय का जन्म बिहार के अररिया में हुआ था

बता दें कि सुब्रत रॉय का जन्म 10 जून 1948 को बिहार के अररिया में हुआ था. अररिया में सुब्रत रॉय का ननिहाल था. सहारा इंडिया की स्थापना 1978 में हुई थी. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से शुरू किया गया था. अररिया में बिहार का सबसे पहला ब्रांच खुला था. ब्रांच भवन जब बन रहा था तो लोग डिजाइन देखने के लिए आते थे. सुब्रत रॉय और उनकी माताजी को अररिया से बहुत प्रेम था. वहीं, लंबे समय से बीमार रहने के कारण सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत राय का मंगलवार (14 नवंबर) की रात मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.

ये भी पढ़ें: Subrata Roy Death: बिहार के अररिया में हुआ था सुब्रत रॉय का जन्म, आज भी लोग नहीं जानते ननिहाल की ये बातें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *