Jitan Ram Manjhi Got Angry After Trolled on His Statement Kathmulla Owaisi Gang Waqf Amendment Bill | ‘कठमुल्ला कहा तो…’, जीतन राम मांझी बोले
Jitan Ram Manjhi News: केंद्रीय मंत्री और सांसद जीतन राम मांझी ने अपने ‘कठमुल्ले’ वाले बयान पर घेरे जाने के बाद इस पर गुरुवार (27 मार्च, 2025) को एक्स (X) पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है. बीते बुधवार (26 मार्च, 2025) को पटना में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ गर्दनीबाग में मुस्लिम संगठनों ने धरना दिया था इसको लेकर मांझी ने यह कहा था कि धरना देने वाले कठमुल्ले हैं. अब इस पर उन्होंने कहा, “मैंने ओवैसी गैंग को कठमुल्ला कहा तो कुछ लोग मुझे ट्रोल करने लगे. वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर दूं कि जीतन मांझी उनके रहमो-ओ-करम पर सांसद या मंत्री नहीं बना बल्कि गया जी की जनता मालिक के दम पर बना है.”
जीतन राम मांझी ने अपने एक्स पोस्ट में आगे लिखा है, “गया जी की जनता मालिक को पता है कि उनका सांसद हर दिन गया के विकास के लिए काम कर रहा है. वैसे मैं कठमुल्ले गैंग को बता देना चाहता हूं कि जीतन मांझी का रोम-रोम सेक्युलर है. मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं. मुस्लिम भाई, बहनों, अभिभावकों की मैं हमेशा इज्जत करता हूं पर जो लोग इस्लाम के नाम पर कौम को बदनाम करेंगे उन्हें मैं कठमुल्ला ही बोलूंगा. इस्लाम और मुसलमान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद ही रहेगा.”
जीतन राम मांझी ने क्या कहा था?
दरअसल वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष तो हंगामा कर ही रहा है, साथ ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई अन्य संगठन भी इसके विरोध में हैं. बुधवार को पटना के गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन हुआ. जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से यह कहा था कि धरना देने वाले कठमुल्ले हैं. उन्होंने इस धरना-प्रदर्शन को गलत बताया था. कहा था कि ये लोग राजनीति कर रहे हैं. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले लोग हैं. नरेंद्र मोदी सर्वधर्म समभाव की बात करते हैं.
मैंने ओवैसी गैंग को “कठमुल्ला” कहा तो कुछ लोग मुझे ट्रोल करने लगें।वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर दूँ कि जीतन मांझी उनके रहमो करम पर सांसद या मंत्री नहीं बना बल्कि गया जी के जनता मालिक के दम पर बना है और गया जी के जनता मालिक को पता है कि उनका सांसद हर दिन गया के विकास के लिए काम कर…
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) March 27, 2025
बता दें कि इस धरना-प्रदर्शन में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी गए थे. तेजस्वी यादव भी गए थे. इतना ही नहीं जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी गए थे. लगातार इस बिल के खिलाफ विपक्ष के नेता हंगामा कर रहे हैं. इसे गलत बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें- वक्फ संशोधन विधेयक पर सवाल… बिहार में बवाल! समर्थन में PK-तेजस्वी, चुनाव में NDA के लिए खतरा?