Jitan Ram Manjhi gave Statement regarding Chirag Paswan and Bihar CM Nitish Kumar ann
Chirag Paswan News: गया के चाकंद में शुक्रवार को लोक जनशक्ति रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. वहीं, इस दौरान जीतन राम मांझी ने बड़ी बात कह कर बिहार की चुनावी सरगर्मी बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि बिहार का अगला भविष्य चिराग पासवान हैं. केंद्र में जाकर ऐसी परिस्थिति बनाएंगे कि बिहार का अगला भविष्य चिराग पासवान हैं.
जीतन राम मांझी ने वोट के लिए की अपील
जीतन राम मांझी ने लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि जातीय उन्माद में नही पड़कर सब लोग एक होकर 19 अप्रैल को मतदान करें. एनडीए में 5 पार्टियां हैं. अलग-अलग चुनाव चिन्ह है. पीएम नरेंद्र मोदी को जिताने के लिए ‘हम’ पार्टी का कढ़ाही छाप पर मतदान देने से बीजेपी को वोट मिलेगा. वहीं, इस दौरान चुनावी जनसभा के मंच पर चिराग पासवान सहित बीजेपी के कई नेता भी मौजूद रहे.
चिराग पासवान ने कही ये बात
जीतन राम मांझी के इस बयान के कई मायने लगाए जा रहे हैं. क्या बिहार में 2025 के चुनाव में सीएम चेहरा नीतीश कुमार नहीं बल्कि चिराग पासवान होंगे? इसके लिए जीतन राम मांझी खुद ऐसी राजनीतिक परिस्थिति बनाने की बात करते नजर आ रहे हैं. वहीं, चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने जीतन राम मांझी को वोट देने के लिए लोगों से अपील की है. कहा कि जिस गति से बिहार का विकास होना चाहिए था उस तरह से बिहार आगे नहीं बढ़ा है यह हम लोग को समझना होगा.
ये भी पढ़ें: Lalu Yadav: ‘बंदा इंतजार करते-करते…’, ‘ऐपेटाइजर’ वाले PM मोदी के बयान पर लालू यादव का आया रिएक्शन