Jitan Ram Manjhi attacked the INDIA alliance regarding Pakistan and Bangladesh In Supaul ann
Bihar Elections 2024: सुपौल के छातापुर के बलुवा में रविवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत के पक्ष में एक चुनावी सभा हुई. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री मंगल पांडे सहित कई दिग्गज शामिल हुए. इस सभा में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान को बनाया, बांग्लादेश को बनाया जिसका दंश आज तक हम झेल रहे हैं फिर कोई दूसरा देश बांटने का काम करेंगे क्या? अगर ये लोग आ गए तो शायद यही करेंगे.
इसलिए अगाह करते हुए प्रधानमंत्री की बातों को कहते हैं कि हम हिंदुस्तान के लोग आपस में लड़ेंगे. हमलोग में बहुत प्रकार के विभिन्नताएं हैं, लेकिन जहां देश भक्ति की बात आएगी हम सभी भारतीय एक हैं और एक रहेंगे.
नीरज बबलू ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
वहीं, सभा को संबोधित करते हुए मंगल पांडे ने कहा की 10 साल के विकास को देखते हुए सभी लोग मोदी जी के हाथों को मजबूत करें. उन्होंने कहा आज घर घर बिजली पहुंच चुकी है. सड़कों का विस्तार हो रहा है. देश लगातार विकास के पथ पर बढ़ रहा है. वहीं, स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार में मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि तेजस्वी यादव को पता चल गया है कि पिछली बार की तरह इस बार भी खाता नहीं खुलने वाला है इसलिए हताश होकर परेशान हैं और अनर्गल बयान दे रहे हैं.
सुपौल में आरजेडी-जेडीयू के बीच आमने सामने की लड़ाई
वहीं, इस दौरान नेताओं ने लोगों से जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत की जीत को लेकर अपील की. बता दें कि सुपौल लोकसभा सीट से जेडीयू के टिकट से दिलेश्वर कामत चुनावी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में दिलेश्वर कामत ही जीत दर्ज की थी. वहीं, ‘इंडिया’ गठबंधन में यह सीट आरजेडी के पास है. आरजेडी ने इस बार चंद्रहास चौपाल को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट कांग्रेस के टिकट से रंजीत रंजन भी जीत दर्ज कर चुकी है. इस बार यहां कांटे आरजेडी और जेडीयू के बीच आमने-सामने का मुकाबला है.
ये भी पढे़ं: Exclusive: ’55 फीसदी जमीन का टुकड़ा सरकार ले…’, ‘विरासत टैक्स’ पर कांग्रेस की मंशा पर चिराग का बड़ा बयान