Jitan Ram Mandhi Vivek Thakur are contesting Lok Sabha elections in Bihar Aurangabad Gaya Nawada and Jamui
Bihar Lok Sabha Elections: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिन चार सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है, वहां बुधवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. पहले चरण में औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई में मतदान होना है.
पहले चरण की जिन चार सीटों पर चुनाव होना है, उनमें मुख्य मुकाबला दोनों गठबंधनों के बीच लग रहा है. नवादा में निर्दलीय प्रत्याशी संघर्ष को त्रिकोणात्मक बनाने में जुटे हैं. इन सभी चार सीटों पर महागठबंधन की ओर से राजद के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं तो एनडीए की ओर से औरंगाबाद और नवादा में भाजपा के प्रत्याशी चुनावी समर में ताल ठोंक रहे हैं तो गया में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और जमुई से लोजपा (रामविलास) भाग्य आजमा रही है.
गया में जीतते रहा है एनडीए
गया क्षेत्र से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का मुकाबला बिहार के मंत्री रहे कुमार सर्वजीत से है. वहीं, 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से हरि मांझी को 246255 वोट मिले थे और राजद प्रत्याशी रामजी मांझी को 183802 वोट मिले थे. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुानव में बीजेपी से हरि मांझी को 326230 वोट मिला था. राजद प्रत्याशी रामजी मांझी को 210726 वोट मिले थे. सब अंतिम 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी विजय कुमार को 467007 वोट और ‘हम’ से जीतन राम मांझी को 314581 वोट मिले थे.
जमुई से दो बार जीत चुके हैं चिराग पासवान
जमुई में भी एनडीए की ओर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अरुण भारती और महागठबंधन की राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास आमने-सामने हैं. अरुण भारती पार्टी प्रमुख चिराग पासवान के बहनोई हैं. वहीं, 2009 के लोकसभा चुनाव में जदयू से भूदेव चौधरी को 178560 वोट मिले थे जबकि राजद प्रत्याशी श्याम रजक को 148763 वोट मिले थे. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान को 285354 वोट मिले थे और राजद के प्रत्याशी सुधांशु भास्कर को 199407 वोट मिले.
वहीं, सबसे अंतिम 2019 के लोकसभा चुनाव में लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान को 528771 वोट मिले थे. साथ ही निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरएलएसपी के प्रत्याशी भूदेव चौधरी 287716 वोट मिले थे.
औरंगाबाद सीट पर सुशील कुमार सिंह का है दबदबा
औरंगाबाद क्षेत्र में भाजपा के टिकट पर सुशील कुमार सिंह एक बार फिर से चुनावी रण में ताल ठोंक रहे हैं. इनका सीधा मुकाबला राजद के अभय कुशवाहा से माना जा रहा है. वहीं, इस सीट से 2009 के लोकसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह को 2,60,153 वोट मिले थे और राजद के प्रत्याशी शकील अहमद खान को 1,88,095 वोट मिले थे. इसके बाद 20214 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह 3,07,941 वोट मिले थे जबकि जदयू के प्रत्याशी बागी कुमार वर्मा को 1,36,137 वोट मिले. वहीं, सबसे अंतिम लोकसभा 2019 के चुनाव में बीजेपी से सुशील कुमार सिंह को 4,27,721 वोट मिले थे. इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी ‘हम’ के प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद को 3,57,169 वोट मिले.
ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav Party: बिहार में RJD छोड़ने का सिलसिला जारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बाद एक और दिग्गज ने छोड़ी पार्टी